स्कूल से एमडीएम का 200 किलो चावल, 16 किलो सरसों तेल चोरी
नरसिंहपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के गोदाम का ताला तोड़ा प्रधानाध्यापक ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत स्थित नरसिंहपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के गोदाम का ताला तोड़कर 23 अक्तूबर की रात मध्याह्न भोजन का चार बोरा चावल (200 किलो) और एक टीन सरसों तेल (16 किलो) चोरी […]
नरसिंहपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के गोदाम का ताला तोड़ा
प्रधानाध्यापक ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया
गालूडीह : गालूडीह थानांतर्गत बाघुड़िया पंचायत स्थित नरसिंहपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के गोदाम का ताला तोड़कर 23 अक्तूबर की रात मध्याह्न भोजन का चार बोरा चावल (200 किलो) और एक टीन सरसों तेल (16 किलो) चोरी हो गयी. सुबह आठ बजे स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुष्मिता दे दत्ता और शिक्षक स्कूल पहुंचे. यहां स्कूल के गोदाम का ताला टूटा था. गोदाम में रखे मध्याह्न भोजन का 200 किलो चावल और तेल नहीं था. शिक्षिका ने बताया कि चार बोरे में दो क्विंटल चावल और एक टीन तेल चोर ले गये.
गोदाम में मध्याह्न भोजन का बाकी सामान रखा था. सूचना पाकर मुखिया हुडिंग सोरेन भी स्कूल पहुंचे और जानकारी ली. बाद में शिक्षिका सुष्मिता दत्ता, एसएमसी के अध्यक्ष अतुल सिंह, मुखिया हुडिंग सोरेन गालूडीह थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की. शिक्षिका ने बताया कि स्कूल में एलकेजी से आठवीं कक्षा तक 138 बच्चे नामांकित हैं. आज करीब सत्तर बच्चे स्कूल आये थे. कुछ चावल बचा था उससे मध्याह्न भोजन आज बना. इसकी सूचना बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान को भी दी गयी.