एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बनेगा फुट ओवर ब्रिज
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज एक्सटेंशन के लिए पत्राचार शुरू हो गया है. खड़गपुर के डीआरएम कार्यालय से राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु को प्रेषित पत्र में बताया गया है कि फुट ओवर ब्रिज मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. एक नंबर प्लेटफॉर्म के दक्षिण दिशा में फुट ओवर […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज एक्सटेंशन के लिए पत्राचार शुरू हो गया है. खड़गपुर के डीआरएम कार्यालय से राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु को प्रेषित पत्र में बताया गया है कि फुट ओवर ब्रिज मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. एक नंबर प्लेटफॉर्म के दक्षिण दिशा में फुट ओवर ब्रिज नहीं है. जीएनडी कॉलेज, पटनायकशोल, रमाशोली, गोगलो, कांड्रापाड़ा गांव है.
एक नंबर प्लेटफॉर्म पर मालगाड़ी खड़ी रहने से ट्रेन के नीचे से छात्र-छात्राएं और अन्य लोग आवागन करते हैं. ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए राज्यसभा सांसद ने डीआरएम खड़गपुर मंडल कार्यालय को पत्र लिखा था. फूट ओवर ब्रिज एक्सटेंशन करने की अनुशंसा की है.