क्लस्टर की बैठक में छत का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचीं 20 सहिया

बाद में भय से भवन के बाहर की गयी बैठक भवन मरम्मत का प्रस्ताव पास हो गया है, काम शुरू नहीं विभिन्न जगहों से 20 सहिया पहुंची थीं बैठक में मुसाबनी : मुसाबनी के मेढ़िया स्थित लोहिया भवन में मंगलवार को सहियाओं की कलस्टर बैठक होनी थी. इसके लिए कई जगहों से 20 सहियाएं बैठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2017 5:29 AM

बाद में भय से भवन के बाहर की गयी बैठक

भवन मरम्मत का प्रस्ताव पास हो गया है, काम शुरू नहीं
विभिन्न जगहों से 20 सहिया पहुंची थीं बैठक में
मुसाबनी : मुसाबनी के मेढ़िया स्थित लोहिया भवन में मंगलवार को सहियाओं की कलस्टर बैठक होनी थी. इसके लिए कई जगहों से 20 सहियाएं बैठी थीं. अभी बैठक शुरू नहीं हुई थी. सहियाएं बैठकर आपस में बात कर रहीं थीं. इसी दौरान भवन की छत से प्लास्टर टूटकर बगल में गिर गया. घटना में सहियाएं बाल-बाल बच गयीं. इसके बाद सहियाओं ने भय से भवन के बाहर बैठक की.
वर्षों पूर्व बने भवन की नहीं हुई मरम्मत
जानकारी के अनुसार वर्षों पूर्व बने लोहिया भवन मरम्मत के अभाव में जर्जर है. छत का प्लास्टर लगातार गिर रहा है. भवन के एक कमरे में ग्रामीण महिला विकास मंच सिलाई सेंटर और दूसरे कमरे में ट्यूशन संचालित होता है. मंगलवार की 10 बजे सहियाओं की कलस्टर बैठक थी. बैठक में भाग लेने रांगामाटिया, मेढ़िया, जामशोल, धोबनी, सड़कघुटू, मुसाबनी आदि जगहों से 20 सहिया पहुंची थीं. इस दौरान अचानक छत का प्लास्टर गिर गया. संयोग था सहियाओं से कुछ दूरी पर प्लास्टर गिरा. कलस्टर बैठक में सहिया साथी मालती मार्डी, बीटीटी शांति पातर संबोधित करने वाली थी.
मेढ़िया स्थित लोहिया भवन में होनी थी बैठक
बरसात में चूता है पानी भवन में दौड़ती है करंट
सूचना पाकर भाजपा नेता विष्णु रजक, वार्ड मेंबर विश्वजीत दास, कालीचरण किस्कू समेत कई ग्रामीण पहुंचे. सिलाई सेंटर के सचिव बांसती हांसदा ने कहा बरसात में छत से पानी चूता है. विद्युत का प्रवाह पूरे भवन में होने लगता है. ग्रामीणों ने ग्राम सभा में मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया गया है. अबतक पहल नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version