profilePicture

क्लब भवन के एक कमरे में चलती हैं पांचवीं तक की कक्षाएं

पाटपुर नव प्राथमिक विद्यालय प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2017 6:47 AM

पाटपुर नव प्राथमिक विद्यालय

14 सालों में नहीं बना स्कूल भवन
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के पाटपुर गांव में एनएच 33 से सटे नव प्राथमिक विद्यालय 14 वर्षों से सामुदायिक क्लब भवन के एक कमरे में चल रहा है. स्कूल में ज्यादातर हरिजनों के बच्चे शिक्षा लेते हैं. विद्यालय में 18 बच्चे नामांकित हैं. स्कूल का अपना भवन नहीं होने के कारण पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं एक कमरे में चलती है. बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बच्चों को शिक्षा लेने में काफी परेशानी होती है. स्कूल भवन बनाने की दिशा में कोई पहल होती नहीं दिख रही है. घर से मिड डे मील बनाकर लाती हैं संयोजिका : बच्चों के लिए मिड डे मील बनाने के लिए रसोई घर नहीं है.
संयोजिका संध्या देवी अपने घर से भोजन बना कर स्कूल लाती हैं. पारा शिक्षक नाथू राम मांडी बच्चों को पढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय की स्थिति से विभाग को अवगत करा दिया गया है. इस संबंध में बीडीओ विनय कुमार दूबे ने कहा कि इस स्कूल की स्थिति की जानकारी उन्हें नहीं थी. मामले को संज्ञान में लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version