साइकिल से 20 किमी दूर गया था राशन लाने, लौटने में गिरकर मौत
घाटशिला. चापड़ी का वृद्ध हुआ व्यवस्था का शिकार घाटशिला : सुबह सात बजे राशन (35 किलो अनाज) के लिए घर से निकले अधेड़ टुडू मुर्मू (52) की शाम 4:30 बजे लौटते समय साइकिल से गिरकर मौत हो गयी. अनाज के लिए 20 किमी दूर बासाडेरा और बुरुडीह के बीच पहाड़ी रास्ते से होकर गये अधेड़ […]
घाटशिला. चापड़ी का वृद्ध हुआ व्यवस्था का शिकार
घाटशिला : सुबह सात बजे राशन (35 किलो अनाज) के लिए घर से निकले अधेड़ टुडू मुर्मू (52) की शाम 4:30 बजे लौटते समय साइकिल से गिरकर मौत हो गयी. अनाज के लिए 20 किमी दूर बासाडेरा और बुरुडीह के बीच पहाड़ी रास्ते से होकर गये अधेड़ को करीब 9 घंटे भूखे रहना पड़ा. घटना घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत अंतर्गत चापड़ी गांव में मंगलवार की है. मृतक की पत्नी फारमनी मुर्मू ने बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे बोरा, झोला और अंत्योदय कार्ड लेकर पति 20 किमी दूर डायनमारी जय किशन महिला मंडल की जविप्र दुकान के लिए निकले. शाम 4.30 बजे लौटने के क्रम में बासाडेरा और बुरुडीह के बीच पहाड़ी रास्ते में साइकिल समेत वह गिर गये.
सिर में पत्थर से गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी. टुडू मुर्मू के पुत्र बैजू मुर्मू (11) और पुत्री जलेश्वरी मुर्मू (14) है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
पुलिस ने श्मशान के रास्ते में रोक शव का पंचनामा किया
घटना की सूचना पाकर बुधवार को जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, मुखिया सोमवारी सोरेन, पंसस मुचीराम भूमिज, बीडीओ संजय पांडेय, एमओ एफए एक्का, एएसआइ यूके चौधरी मृतक के घर पहुंचे. तब तक परिजन दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट को निकल चुके थे. पुलिस-प्रशासन ने रास्ते में ग्रामीणों को रुकवाया. परिजनों ने कहा कि दुर्घटना में मौत हुई है. किसी पर कोई शक नहीं है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने शव का दाह संस्कार कर दिया.
सुबह सात बजे निकला था जविप्र दुकान जाने के लिए
शाम 4.30 बजे बासाडेरा-बुरूडीह के बीच पहाड़ी रास्ते में गिरने से हुई मौत
गांव में राशन दुकान की मांग कर थक गये ग्रामीण
ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से गांव में जविप्र दुकान देने की मांग करते-करते थक गये, परंतु कोई पहल नहीं हुई. चावल के चक्कर आज एक गरीब की जान चली गयी. अब तो व्यवस्था में सुधार हो. मुखिया और पंसस ने कहा कि कई बार गांव में जविप्र दुकान खोलने की मांग कर चुके हैं. पंसस की बैठक में मामला उठाया था. किसी ने पहल नहीं की.
घटना दुखद, मिलेगा मुआवजा
टुडू मुर्मू की मौत की घटना दुखद है. सरकारी नियमानुसार मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलेगा.
संजय पांडेय, बीडीआे घाटशिला
चापड़ी गांव में जविप्र दुकान खोलेंगे : एमओ
एमओ एफए एक्का ने कहा कि चापड़ी गांव में किसी महिला समूह को जविप्र दुकान की अनुज्ञप्ति दी जायेगी. इससे ग्रामीणों को अधिक दूरी तय करना नहीं पड़ेगा. जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
घटना से राशन वितरण व्यवस्था पर उठे सवाल
राशन के लिए चापड़ी गांव के अंत्योदय कार्डधारियों को 20 किमी दूर जाना पड़ता है. टुडू मुर्मू की मौत ने राशन वितरण व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. ग्रामीणों ने कहा कि तीन पहाड़ पार कर डायनमारी जाना पड़ता है. राशन लेने में दिन भर का समय लग जाता है. बीस किमी में करीब 15 किमी की दूरी जंगल और पहाड़ी है.