बहरागोड़ा में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ चल रहा अभियान
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा में पुलिस प्रशासन के सख्त रवैये से अवैध शराब बेचने व सार्वजनिन स्थलों पर शराब पीने वालों में हड़कंप मचा है. पुलिस जीप देखते ही शराब पीने वाले भाग खड़े हो रहे हैं. 26 अक्तूबर की शाम करीब सात बजे नेताजी सुभाष शिशु उद्यान से सटी सड़क पर पुलिस जीप देखते ही उद्यान में बैठे नशेड़ी भाग खड़े हुए. नशेड़ी अंधेरे में बैठ शराब पी रहे थे. विदित हो कि इस शिशु उद्यान में शाम होते ही नशेड़ियों की महफिल सज जाती है.
