धान की कीमत 22 रुपये प्रति किलो देने की मांग

झारखंड नव युवा संगठन ने निकाला मशाल जुलूस घाटशिला : मुसाबनी प्रखंड की तेरेंगा पंचायत अंतर्गत चाकुलिया में सोमवार को झारखंड नव युवा संगठन जेनिस ने किसान संघर्ष मोर्चा को समर्थन दिया. इसमें चाकुलिया, नेतरा, चापड़ी, कुमीरमुडी व महिला समूह ग्रामीणों ने चाकुलिया में मशाल जुलूस निकाल कर आंदोलन करने की शुरुआत की. जेनिस संगठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 4:37 AM

झारखंड नव युवा संगठन ने निकाला मशाल जुलूस

घाटशिला : मुसाबनी प्रखंड की तेरेंगा पंचायत अंतर्गत चाकुलिया में सोमवार को झारखंड नव युवा संगठन जेनिस ने किसान संघर्ष मोर्चा को समर्थन दिया. इसमें चाकुलिया, नेतरा, चापड़ी, कुमीरमुडी व महिला समूह ग्रामीणों ने चाकुलिया में मशाल जुलूस निकाल कर आंदोलन करने की शुरुआत की. जेनिस संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सूरज/ सुरेश कुमार हांसदा की अगुवाई में लोग कार्यक्रम में शामिल थे. चाकुलिया जेनिस संगठन के उपाध्यक्ष बागुन केराई, शक्ति दास, उत्तम प्रधान, सुभाष टुडू ने इन मांगों की मांग की. 22 रुपये किलो धान की कीमत देनी होगी, फसल बीमा का बकाया राशि देना होगा, किसानों को ऋण माफ करना होगा,
भू-अधिकार संशोधन विपत्र रद्द करना होगा, भूख से मौत हो रही, इसका जवाब सरकार को देना होगा, सभी को राशन कार्ड देना होगा. सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी बंद करना होगा. मशाल जुलूस में लालीत सिंह दोंगो, विकास केरा, चुनू हेंब्रम, जगाप दोंगो, अझय हेंब्रम, गोपाल कालिंदी, सोमाय किस्कू, गोपी कालिंदी, दुर्गा किस्कू, आशा राजनर, , कमला देवी समेत बड़ी संख्या में बोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version