आइसीसी में मनेगा राष्ट्रीय एकता दिवस

घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कंपनी मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायेगी. जेनरल ऑफिस से कारखाना गेट तक कंपनी के सुरक्षा कर्मी मार्च पास्ट करेंगे. इसके बाद कारखाना गेट से रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा. इसमें कंपनी के पदाधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे. दूसरी तरफ घाटशिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 4:37 AM

घाटशिला : मऊभंडार आइसीसी कंपनी मंगलवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायेगी. जेनरल ऑफिस से कारखाना गेट तक कंपनी के सुरक्षा कर्मी मार्च पास्ट करेंगे. इसके बाद कारखाना गेट से रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा. इसमें कंपनी के पदाधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे. दूसरी तरफ घाटशिला अनुमंडल प्रशासन के तत्वावधान में प्रभात फेरी निकलेगी.

वनवासी कल्याण केंद्र के सम्मेलन का बहिष्कार करेगा महाल : मुर्मू
महाल ने बैठक कर सम्मेलन को लेकर बांटे जा रहे पर्चा पर आपत्ति जतायी
पर्चा में सनातन और सरना को एक बताया गया है
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के पावड़ा स्थित माझी परगना महाल भवन में सोमवार को देश परगना बैजू मुर्मू की अध्यक्षता में महाल की एक बैठक हुई. इसमें रामचंद्र मुर्मू ने कहा कि 5 नवंबर को मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में वनवासी कल्याण केंद्र का सम्मेलन होना है. इसमें पूर्वी सिंहभूम के एक भी आदिवासी भाग नहीं लेंगे. इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बांटे जा रहे पर्चा में कहा गया है कि सरना और सनातन एक है. आदिवासी हिंदू हैं, लेकिन आदिवासी समुदाय के लोग सरना सनातन कभी एक नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा आदिवासी कभी हिंदू हो नहीं सकते हैं.
आदिवासी को वनवासी कहना बंद किया जाये : उन्होंने कहा कि आदिशासी को वनवासी कहना बंद करो, आदिवासी आदिवासी हैं और रहेंगे. बैठक को पूर्व मंत्री यदुनाथ मुर्मू, बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ राम कोविंद, देव कुमार धान, दासमाथ हांसदा, दुर्गा मुर्मू, कुनाराम मुर्मू, राजेंद्र प्रसाद टुडू, पुनता मुर्मू, हरि पदो मुर्मू, कमला हांसदा, भूमिज सोरेन ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन सुधीर सोरेन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन बहादुर सोरेन ने किया.

Next Article

Exit mobile version