17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक व राजनीति की प्रगति में भ्रष्टाचार बड़ी बाधा

घाटशिला : मऊभंडार एचसीएल/आइसीसी के जेनरल कार्यालय और कारखाना परिसर में सोमवार को पदाधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीएम (विजिलेंस) डीएल सुथार ने सतर्कता की शपथ दिलायी गयी. मौके पर श्री सुथार ने कहा कि आर्थिक, राजनीति और सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधा है. भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिक […]

घाटशिला : मऊभंडार एचसीएल/आइसीसी के जेनरल कार्यालय और कारखाना परिसर में सोमवार को पदाधिकारियों व कर्मचारियों को डीजीएम (विजिलेंस) डीएल सुथार ने सतर्कता की शपथ दिलायी गयी.

मौके पर श्री सुथार ने कहा कि आर्थिक, राजनीति और सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार सबसे बड़ी बाधा है. भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिक और निजी तौर पर एक साथ मिल कर कार्य करने की जरूरत है. प्रत्येक नागरिक को भ्रष्टाचार के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है. इसे सदैव ईमानदारी व सत्य निष्ठा के साथ उच्चतम मानकों के प्रति वचन बद्ध होना चाहिए. उन्होंने शपथ दिलायी कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी व कानून के नियमों का पालन करते हुए रिश्वत नहीं लेने और न देने की पारदर्शिता का काम करूंगा. अपने निजी आचरण ईमानदारी दिखा कर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा.
भ्रष्टाचार का किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी से करूंगा. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डीजीएम वर्कर्स अभिमन्यु सिंह ने किया.
दोपहर में जेनरल ऑफिस के कांफ्रेंस रूम में पदाधिकारियों व कर्मचारियों के लिए निबंध प्रतियोगिता हुई. शपथ ग्रहण समारोह में जीएम इंचार्ज श्रवण कुमार झा, आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, महासचिव ओम प्रकाश सिंह समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें