23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरूडीह : लावारिस बाइक से दो बैग में मांस बरामद, प्राथमिकी

मांस को नोच रहे थे कुत्ते, पुलिस ने जब्त किया मांस को फोरेंसिक जांच के लिए रांची भेजा घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत बुरूडीह से सोमवार को पुलिस ने लावारिस बाइक जब्त किया. बाइक में टंगा काले रंग के दो बैग में मांस रखा था. पुलिस बाइक और मांस थाना ले आयी. मांस को फॉरेंसिक जांच […]

मांस को नोच रहे थे कुत्ते, पुलिस ने जब्त किया

मांस को फोरेंसिक जांच के लिए रांची भेजा
घाटशिला : घाटशिला थानांतर्गत बुरूडीह से सोमवार को पुलिस ने लावारिस बाइक जब्त किया. बाइक में टंगा काले रंग के दो बैग में मांस रखा था. पुलिस बाइक और मांस थाना ले आयी. मांस को फॉरेंसिक जांच करने के लिए रांची विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया. इस संबंध में चौकीदार के बयान पर थाना में झारखंड गौवंशीय पशु निर्वारण अधिनियम की धारा 2005 की धारा 12 के तहत बाइक (जेएच 05 इ/3762) के चालक और मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. थाना में मांस को सील करने के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल,
चलंत चिकित्सा पदाधिकारी आशुतोष माझी और थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे. जानकारी के अनुसार मांस को कुत्ते नोंच रहे थे. मांस का वजन लगभग ढाई किलो है. मांस के कुछ टुकड़ों के नमूने के तौर पर जांच के लिए रांची भेजा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता है. जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आयेगी. मोटर साइकिल किसकी है. मांस ले जाने वाले कौन लोग थे. मामले का जल्द खुलासा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें