आनंदलोक अस्पताल का उद्घाटन 12 को करेंगे सीएम
चाकुलिया : चाकुलिया के मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल का सपना अब साकार होने को है. आनंदलोक अस्पताल सज-धज कर तैयार है, जिसका उद्घाटन 12 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कही. इस मसले पर गुरुवार को डॉ गोस्वामी एवं आनंदलोक के चेयरमैन […]
चाकुलिया : चाकुलिया के मातृ सेवा सदन में आनंदलोक अस्पताल का सपना अब साकार होने को है. आनंदलोक अस्पताल सज-धज कर तैयार है, जिसका उद्घाटन 12 नवंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कही. इस मसले पर गुरुवार को डॉ गोस्वामी एवं आनंदलोक के चेयरमैन डीके सर्राफ रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले और अस्पताल की विस्तृत जानकारी दी. डॉ गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री आनंदलोक के उदघाटनकर्ता तथा मुख्य अतिथि होंगे.
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी तथा सांसद विद्युत वरण महतो विशिष्ट अतिथि होंगे. जबकि समारोह की अध्यक्षता डॉ गोस्वामी करेंगे. डॉ गोस्वामी ने बताया कि आनंदलोक के लिए यहां की जनता ने एक स्वर से मांग की थी. उन्होंने कहा आनंदलोक अस्पताल में चिकित्सक समेत अन्य स्टाफ आ गये हैं. ओपीडी बन कर तैयार है. नेत्र, महिला रोग तथा जेनरल सर्जरी के लिए ऑपरेशन थियेटर का निर्माण भी हो गया है.