गालूडीह वन परिसर से पंप की चोरी
गालूडीह : गालूडीह वन परिसर कार्यालय से 3-4 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने कुएं में लगे टुल्लू पंप की चोरी कर ली. सुबह वनपाल पवन कुमार सिंह ने पंप से जुड़े तार को कटा पाया. इसके बाद कुएं के अंदर लगा टुल्लू पंप गायब मिला. वनपाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर […]
गालूडीह : गालूडीह वन परिसर कार्यालय से 3-4 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने कुएं में लगे टुल्लू पंप की चोरी कर ली. सुबह वनपाल पवन कुमार सिंह ने पंप से जुड़े तार को कटा पाया. इसके बाद कुएं के अंदर लगा टुल्लू पंप गायब मिला. वनपाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर गालूडीह थाना के एएसआइ आर महतो मौके पर पहुंचे और जांच की. वनपाल ने पुलिस से लिखित शिकायत की. पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है. ग्रामीणों ने बताया वन परिसर कार्यालय के सामने ही सरकारी शराब दुकान है. इसके कारण आसपास में देर रात तक शराबियों का अड्डा रहता है. इस पर पुलिस से रोक लगाने की मांग की.