East Singhbhum News : 12 घंटे में नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस, सुबह अस्पताल से भाग गया मरीज
धालभूमगढ़ सीएचसी से घायल को एमजीएम रेफर किया गया था

धालभूमगढ़. पूर्वी सिंहभूम में 108 एंबुलेंस सेवा बदहाल है. जरूरतमंदों को समय पर सेवा नहीं मिल रही है. बुधवार की शाम धालभूमगढ़ चौक पर मजदूर संजय मुंडा (35) अचानक बेहोश होकर गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट आयी. सेवा ही धर्म ग्रुप के गुलशन शर्मा व रामचंद्र मुर्मू ने संस्था की एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया. डॉ एसके चटर्जी ने उसका इलाज किया. सिर में चोट के कारण कई टांके लगाने पड़े. डॉक्टर ने बताया कि मरीज को मिर्गी की बीमारी है. उसके शरीर में खिंचाव हो रहा था. उन्होंने मरीज को तत्काल एमजीएम रेफर कर दिया. संजय मुंडा के परिवार कोई नहीं है. वह अकेला मजदूरी कर अपना पेट पालता है. आखिरकार सीएचसी कर्मियों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. 108 एंबुलेंस का संचालन रांची होता है. वहां से बार-बार फोन पर एंबुलेंस भेजने की बात कही गयी, लेकिन पूरी रात बीतने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची. सुबह घायल संजय मुंडा रोगी वार्ड से निकल कर भाग गया. नरसिंहगढ़ पोस्ट ऑफिस के पास सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा. इस बीच समाजसेवी मुन्ना तिवारी ने चिकित्सक व थाना प्रभारी को सूचना दी. पुलिस के प्रयास से तत्काल एनएचएआइ की एंबुलेंस से मरीज को एमजीएम भेजा गया.
धालभूमगढ़ की दो एंबुलेंस में एक ब्रेकडाउन
धालभूमगढ़ में दो 108 एंबुलेंस हैं. इसमें एक ब्रेकडाउन होकर गैराज में पड़ी है. दूसरी एंबुलेंस क्यों नहीं आयी, इस बारे में कोई सही जानकारी नहीं दी जा रही है. 108 एंबुलेंस की लचर व्यवस्था के कारण लोगों में काफी आक्रोश है. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी डॉ गोपीनाथ माहली ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी लेंगे. सिविल सर्जन को पूरे मामले से अवगत करायेंगे. 108 एंबुलेंस सेवा हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है. इसे रांची से संचालित किया जाता है. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है