East Singhbhum News : 108 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा, यज्ञ-हवन में उमड़े श्रद्धालु

चाकुलिया के गोडपाड़ा मां तारा धाम में तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव की शुरुआत

By AVINASH JHA | March 14, 2025 12:29 AM

चाकुलिया. चाकुलिया गोडपाड़ा स्थित मां तारा धाम में गुरुवार से तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव की शुरुआत मंगल कलश यात्रा के साथ हुई. 108 महिलाएं चाकुलिया स्थित पक्का घाट तालाब से कलश में जल लेकर कलश यात्रा में शामिल हुईं. पक्का घाट तालाब से बिरसा चौक होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण कर मंगल कलश यात्रा मां तारा धाम पहुंची. महिलाओं द्वारा लाये गये कलश के जल से मां तारा काे महा स्नान कराया गया. इसके बाद पुजारी गोपाल पति ने विधि विधान के साथ पूजा व हवन संपन्न कराया. संध्या आरती के बाद तारकेश्वर से आये तांत्रिक विजय बाबा ने यज्ञ-हवन कराया. महोत्सव के पहले दिन पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. शुक्रवार की सुबह से पूजा अर्चना, अन्न भोग वितरण, संध्या आरती तथा बनारस से आये तांत्रिक योगेश बाबा के द्वारा यज्ञ एवं हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

आयोजन में इनका है अहम योगदान

संरक्षक शंकर चंद्र दास, अध्यक्ष मलय रुहिदास, उपाध्यक्ष अशोक बारीक, सचिव गंगाधर शर्मा, सहसचिव राणा मल्लिक, कोषाध्यक्ष देवाशीष दास, मुन्ना सिंह समेत सदस्य चंदन बेरा, राजू मल्लिक, अमर बारीक, संजीव पात्र, नाडु राय, टुंपा दे, मिंटू रुहिदास, भूषण बारीक, बुलबुल मंडल, दिनेश बारीक, रोहित दास, सुधीर नंदी, स्वप्न पोलाई, मुनेश्वर पोलाई, तपू कर, सत्यजीत दास आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है