राखा माइंस स्टेशन के पास रविवार को चोरी हुई थी बैट्री
Advertisement
रेलवे सिग्नल की बैट्री चोरी में महिला को जेल, दो की तलाश
राखा माइंस स्टेशन के पास रविवार को चोरी हुई थी बैट्री घटना के कारण पांच ट्रेनें विलंब से पहुंची थी घाटशिला : राखा माइंस रेलवे स्टेशन की सिग्नल खिड़की में लगी छह बैट्री चोरी की आरोपी खड़गपुर की रतिबा बीबी को आरपीएफ ने आरपीयूपी एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज […]
घटना के कारण पांच ट्रेनें विलंब से पहुंची थी
घाटशिला : राखा माइंस रेलवे स्टेशन की सिग्नल खिड़की में लगी छह बैट्री चोरी की आरोपी खड़गपुर की रतिबा बीबी को आरपीएफ ने आरपीयूपी एक्ट की धारा 3 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. विदित हो कि राखा माइंस सिग्नल खिड़की से पांच नवंबर की शाम खड़गपुर की तीन महिलाओं ने छह बैट्री चोरी कर ली. आरपीएफ के मुताबिक खड़गपुर की बुलबुली और गुलशन नामक महिलाएं आरपीएफ की पकड़ से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ छापेमारी कर रही है. आरपीएफ ने बताया कि 5 नवंबर की दोपहर 1.45 बजे से 3.55 बजे तक सिग्नल खिड़की की बैट्री चोरी करने से सिग्नल ब्रेक हो गया था.
इसके कारण अप और डाउन की दो सवारी गाड़ियों समेत पांच गाड़ियों को सिग्नल नहीं मिलने के कारण कोलिंग के तरह आगे ले जाया गया था. आरपीएफ ने बताया कि सिग्नल नहीं मिलने से अप चाकुलिया-टाटानगर पैसेंजर और डाउन की आसनबनी-खड़गरपुर मेमू विलंब से चली थीं. वहीं तीन मालगाड़ियों को सिग्नल नहीं मिला था. आरपीएफ ने बताया कि स्टेशन के पास दो बोरों में महिलाओं ने बैट्री रखी थी. उसे आरपीएफ ने जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement