आदर्श ग्राम योजना में पैसे नहीं, सांसद की अनुशंसा पर विभाग करेगा खर्च : सुमन
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी पंचायत में मंगलवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्याम सोरेन ने की. ग्रामसभा में पूर्वी सिंहभूम जिला समन्वयक सुमन मिश्रा ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना में पैसे नहीं हैं. सांसद विद्युत वरण महतो जिस विभाग को अनुशंसा करेंगे, उसी […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी पंचायत में मंगलवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्रामसभा हुई. इसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्याम सोरेन ने की. ग्रामसभा में पूर्वी सिंहभूम जिला समन्वयक सुमन मिश्रा ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना में पैसे नहीं हैं. सांसद विद्युत वरण महतो जिस विभाग को अनुशंसा करेंगे, उसी विभाग से राशि मिलेगी. इसपर सभी विभागों को ध्यान देने की जरूरत है. सारे प्रस्ताव ग्राम सभा से लेना होगा.
शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल की सुविधा मिले : शिक्षक खगेंद्र नाथ भकत ने कहा कि आदर्श ग्राम के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल की सुविधा होनी चाहिए. उन्होंने बड़ाजुड़ी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के भवन निर्माण की मांग की. ग्रामीणों ने शिक्षक की मांग की. वहीं बालीगुमा में सुवर्णरेखा परियोजना की 35 ओआर के अधूरी सिंचाई नाली की मरम्मत करने, स्वास्थ्य केंद्र बनाने और पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की गयी.
लाभुकों को नहीं मिल रहा शौचालय का पैैसा
पंचायत सेवक जगदीश भकत ने कहा कि बड़ाजुड़ी पंचायत में वर्ष 2011 के एससी डाटा में जिनका नाम है. तीन के अंदर वे आवेदन जमा करें. उन्हें नि:शुल्क में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर और चूल्हा दिया जायेगा. ग्राम सभा में नित्यानंद मन्ना ने कहा कि बड़ाजुड़ी में चल रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की जरूरत है. ग्रामीणों ने कहा कि शौचालय का पैसा लाभुकों नहीं दिया जा रहा है. ठेकेदारी प्रथा चलायी जा रही है.
जिले में भेजी जायेगी ग्रामीणों की मांग
जिला समन्वयक ने कहा कि इस मामले को जिला में रखा जायेगा. ग्रामीणों से कहा कि जो भी ग्राम सभा में मांग रखी गयी है. उसे जिला भेजा जायेगा. जिला तथा प्रखंड से प्रस्ताव पारित होते योजना का काम शुरू हो जायेगा. मुखिया किरिटी सिंह ने कहा कि शौचालय के मामले में निश्चित रूप से प्रस्ताव भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि बीडीओ संजय पांडेय के निर्देशानुसार 9 को बालीगुमा, 17 को पूर्णापानी, 24 नवंबर को सोराडाबर और 28 नवंबर को रघुनाथपुर में ग्राम सभा होगी. ग्राम सभा में ललित कृष्ण भकत, गोकुल कृष्ण भकत, मोनो सामंत, सनातन भकत समेत ग्रामीण उपस्थित थे.