26.87 लाख की सड़क बनने के साथ उखड़ी, विरोध
उलदा 4 जिप सदस्य और मुखिया ने ग्रामीणों की मांग पर देखा सड़क का हाल जिप सदस्य ने कहा जिला परिषद की बैठक में उठायेंगे मामला घाटशिला का रोहित कंस्ट्रक्शन ने जून 17 में सड़क बनायी थी गालूडीह : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत उलदा के पास एनएच-33 से उलदा गांव तक 26.87 लाख रुपये से बनी […]
उलदा 4 जिप सदस्य और मुखिया ने ग्रामीणों की मांग पर देखा सड़क का हाल
जिप सदस्य ने कहा जिला परिषद की बैठक में उठायेंगे मामला
घाटशिला का रोहित कंस्ट्रक्शन ने जून 17 में सड़क बनायी थी
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड अंतर्गत उलदा के पास एनएच-33 से उलदा गांव तक 26.87 लाख रुपये से बनी करीब एक किमी लंबी सड़क बनने के साथ उखड़ गयी है. जगह-जगह पिच उखड़ जाने से सड़क जर्जर हो गयी है. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों की सूचना पर गुरुवार को जिप सदस्य तुलसी वाला मुर्मू, मुखिया सुमित्रा हेंब्रम ने कार्यस्थल पर जाकर सड़क का हाल देखा. मौके पर ग्राम प्रधान देव दुलाल हांसदा, भूतनाथ हांसदा, दुर्गा मुर्मू, वकील हेंब्रम आदि ग्रामीण भी उपस्थित थे.
जिप सदस्य ने कहा जिला परिषद की बैठक में इस सड़क का मामला उठायेंगे. ठेका कंपनी के खिलाफ विभाग से कार्रवाई की मांग करेंगे. घटिया काम कर ठेकेदार ने सरकारी राशि की लूट की है. 26.87 लाख की सड़क कुछ माह बाद ही उखड़ना कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न खड़ा करता है. ग्रामीणों ने कहा सड़क की कालीकरण हुई थी. पिच उखड़ गयी है. इससे सड़क जर्जर हो गयी है.
कार्य स्थल पर बोर्ड लगा है, जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की लंबाई एक किमी एनएच 33 से उलदा गांव तक, प्राक्कलित राशि 26, 87,325, पांच वर्षों तक सामान्य अनुरक्षण की लागत 2,24,086 अंकित है. कार्य प्रारंभ करने की तिथि 28 अप्रैल 2017 अंकित है. संवेदक का नाम रोहित कंस्ट्रक्शन घाटशिला लिखा हुआ है.