गालूडीह बराज हिंदी मवि के बैंक एकाउंट से 6,01,623 लाख सरकारी राशि गबन का मामला

गालूडीह : गालूडीह बराज हिंदी मध्य विद्यालय के निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र नारायण सिंह के बाद स्कूल पूर्व ग्राशिस और एसएमसी अध्यक्ष भाजपा नेता हाराधन सिंह और पूर्व प्रमुख शृति देवगम के पति अर्जुन देवगम के खिलाफ भी सरकारी राशि 6,01,623 रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज हुई है. बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान के बयान पर गालूडीह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 6:23 AM

गालूडीह : गालूडीह बराज हिंदी मध्य विद्यालय के निलंबित प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र नारायण सिंह के बाद स्कूल पूर्व ग्राशिस और एसएमसी अध्यक्ष भाजपा नेता हाराधन सिंह और पूर्व प्रमुख शृति देवगम के पति अर्जुन देवगम के खिलाफ भी सरकारी राशि 6,01,623 रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज हुई है. बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान के बयान पर गालूडीह थाना में कांड संख्या 37/17, भादवि की धारा 406, 420 और 34 के तहत नामजद प्राथमिकी हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है. क्षेत्र में स्कूल से सरकारी राशि गबन का पहला मामला है, जो थाना तक पहुंचा.

प्राथमिकी में कहा गया है कि गालूडीह बराज हिंदी मवि प्रबंधन समिति के नाम पर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मऊभंडार शाखा में (एकाउंट नंबर 32484792621) किचेन शेड और चहारदीवारी मद में आवंटित सरकारी राशि की निकासी की गयी. जांच में 6,48,623 लाख रुपये बिना काम के निकासी कर ली गयी थी. शिक्षक सत्येंद्र राय ने बाद में बैंक एकाउंट में 47 हजार जमा किया. बाकी 6,01,623 लाख जमा नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version