17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

57 लाख परिवारों को सीएम स्वास्थ्य बीमा योजना का मिलेगा लाभ

चाकुलिया : चाकुलिया में शुक्रवार को आनंदलोक अस्पताल के उदघाटन समारोह में सीएम रघुवर दास ने कहा कि राज्य के 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को दो लाख की मेडिकल बीमा होगी. इसमें परिवार के सदस्यों का नि:शुल्क इलाज होगा. 15 नवंबर को राष्ट्रपति इस योजना का उदघाटन करेंगे. शीघ्र ही 24 […]

चाकुलिया : चाकुलिया में शुक्रवार को आनंदलोक अस्पताल के उदघाटन समारोह में सीएम रघुवर दास ने कहा कि राज्य के 68 लाख परिवारों में से 57 लाख परिवारों को दो लाख की मेडिकल बीमा होगी. इसमें परिवार के सदस्यों का नि:शुल्क इलाज होगा. 15 नवंबर को राष्ट्रपति इस योजना का उदघाटन करेंगे. शीघ्र ही 24 जिलों में यह योजना लागू होगी. इसके लिए देश के कई अस्पतालों को चिन्हित किया जायेगा.

असाध्य रोगों के लिए मदद. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार 117 रोगों के इलाज के लिए 72 हजार तक की आय वालों को 2.5 लाख से पांच लाख तक की मदद कर रही है. सिविल सर्जन को आवेदन देकर यह लाभ प्राप्त कर सकते हैं. देश के 80 प्रमुख अस्पतालों में असाध्य रोग का इलाज हो सकता है.
तीन हजार एएनएम की बहाली शीघ्र. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने माना कि झारखंड स्वास्थ्य के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ है और इसमें सुधार करने में पांच साल लगेंगे. उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य के मामले में हम पीछे हैं. तीन साल से बेहतर कार्य हो रहे हैं. स्वास्थ्य सेवा के सुधार में पीछे हैं. राज्य में तीन हजार एएनएम की बहाली शीघ्र होगी. सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है.’
329 मोबाइल उपचार वैन शीघ्र. सीएम ने कहा कि राज्य में 329 मोबाइल उपचार वैन शीघ्र ही दिये जायेंगे. 15 नवंबर को 50 मोबाइल एंबुलेंस का उदघाटन राष्ट्रपति करेंगे. इस वैन में सभी सुविधाएं तथा स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे. कहीं भी दुर्घटना हो तो 108 नबर में डायल करें. वैन पहुंच जायेगा.
2018 तक हर गांव में बिजली. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 तक राज्य के सभी गांवों में बिजली होगी. इसके लिए 257 बिजली सब स्टेशन तथा 60 ग्रिड का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि 2022 तक राज्य में कोई परिवार बीपीएल नहीं रहेगा.
बेहतर काम कर रही है राज्य सरकार: चंद्रवंशी
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से चाकुलिया में आनंदलोक अस्पताल खुला. इस अस्पताल में यहां के ग्रामीणों का बेहतर इलाज होगा. यहां आनंदलोक अस्पताल खुलना गौरव की बात है. जिससे लोग लाभांवित होंगे.
चाकुलिया में नये अध्याय की शुरुआत: सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि चाकुलिया में आनंदलोक अस्पताल खुलने से यहां चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू होगा. सांसद ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुसाबनी में बंद पड़े एचसीएल के 300 बेड वाले अस्पताल को चालू करवायें. उन्होंने कहा कि आनंदलोक से कब्जा हटाने वाले लखन मांडी को जमीन के लिए उन्होंने पांच लाख रुपये दिये.
बदल रहा है झारखंड: डॉ दिनेशानंद गोस्वामी
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य तेजी से बदल रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने आनंदलोक खोलने के लिए पहल की. मुख्यमंत्री और सांसद के प्रयास से यहां आनंदलोक अस्पताल खुला. यहां की जनता ने भी भरपूर सहयोग दिया. देव कुमार सर्राफ के नेतृत्व वाला यह अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम करेगा.
570 आवासों का निर्माण अगले हफ्ते से : सर्राफ
आनंदलोक के चेयरमैन देव कुमार सर्राफ ने कहा कि अब चिकित्सा के अभाव में किसी को मरने नहीं दिया जायेगा. अगर कोई स्टाफ गलती करे तो इसकी सूचना दें. उन्होंने घोषणा की कि चाकुलिया में 570 गरीब परिवारों के लिए आवास बनेंगे और निर्माण कार्य अगले हफ्ते से शुरू हो जायेगा. देश में आनंदलोक के 32 अस्पताल हैं, जिनमें 1600 स्टाफ कार्यरत हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel