घाटों की नीलामी नहीं, चालान कहां से लायेंगे
गालूडीह. ट्रैक्टर एसोसिएशन ने प्रशासन के बालू उठाव पर रोक का किया विरोध, कहा बालू- पत्थर आपूर्ति बंद होने से ट्रेक्टर मालिक बैंक का इंस्टॉलमेंट नहीं दे पा रहे जल्द निदान नहीं हुआ तो एसोसिएशन बाहरी लोगों को क्षेत्र में आपूर्ति नहीं करने देगा गालूडीह : बालू व पत्थर खनन और उठाव पर रोक लगाने […]
गालूडीह. ट्रैक्टर एसोसिएशन ने प्रशासन के बालू उठाव पर रोक का किया विरोध, कहा
बालू- पत्थर आपूर्ति बंद होने से ट्रेक्टर मालिक बैंक का इंस्टॉलमेंट नहीं दे पा रहे
जल्द निदान नहीं हुआ तो एसोसिएशन बाहरी लोगों को क्षेत्र में आपूर्ति नहीं करने देगा
गालूडीह : बालू व पत्थर खनन और उठाव पर रोक लगाने के खिलाफ सोमवार को गालूडीह बराज शिव मंदिर परिसर में गालूडीह ट्रैक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर मदिना की अध्यक्षता में ट्रैक्टर मालिक और मजदूरों की बैठक हुई. इसमें एसोसिएशन ने कहा सरकार और प्रशासन बालू घाटों की नीलामी नहीं करती. हम लोग कहां से चालान कटायेंगे. जिन घाटों की नीलामी नहीं हुई है, वहां अंचल विभाग अपने कर्मी को बैठाकर चालान कटवायें. हम लोग चालान का शुल्क देने को तैयार हैं.
जिन घाट से बालू का उठाव होता है, वहां की ग्राम सभा, जिनकी जमीन से होकर ट्रैक्टर जाता है समेत विभिन्न लोगों को ट्रैक्टर मालिक पैसा देते है. ऐसे में हमें वैध तरीके से चालान देने में क्या परेशानी होगी. ट्रैक्टर मालिकों ने कहा बालू-पत्थर पर रोक से ट्रैक्टर की इंस्टॉलमेंट नहीं दे पा रहे हैं. मजदूरों का रोजगार छीन गया है. पीएम आवास, शौचालय समेत विभिन्न सरकारी योजना भी प्रभावित हो रही है. लाभुक परेशान हैं.
सरकारी योजनाओं में बालू-पत्थर आपूर्ति पर लगायेंगे रोक
एसोसिएशन ने कहा जल्द निदान नहीं निकाला, तो एसोसिएशन सरकारी योजनाओं में बाहर के लोगों के माध्यम से आपूर्ति किए जा रहे बालू-पत्थर पर रोक लगायेगा. इससे प्रधानमंत्री आवास, शौचालय का निर्माण कार्य प्रभावित होगा. बाहर के आपूर्तिकर्ताओं को यहां घुसने नहीं देने का निर्णय लिया गया. एसोसिएशन ने कहा इस संबंध में घाटशिला के एसडीओ और सीओ को मांग पत्र सौंपेंगे.
बैठक में एसोसिएशन के मुकेश मंडल, काजल गिरी, सपन महतो, सदानंद सोरेन, राजाराम महतो, जयराम गोप, बिरगू भुईयां, सम्राट सिंह, मंगल सिंह, चंदन साव, मिंटू महतो, प्रताप, नगेन महतो, निर्मल महतो आदि उपस्थित थे.