घाटशिला में दो दिनों से 1400 घरों में जलापूर्ति ठप
घाटशिला : घाटशिला की दाहीगोड़ा जलमीनार से बीते दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. यहां 35 एचपी का मोटर जल गया है. इस कारण क्षेत्र के1400 लाभुकों के घरों में जलापूर्ति ठप है. यहां के उपभोक्ता कुआं व चापाकल पर आश्रित हैं. जल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र बैठा, मैकेनिकल विभाग के […]
घाटशिला : घाटशिला की दाहीगोड़ा जलमीनार से बीते दो दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. यहां 35 एचपी का मोटर जल गया है. इस कारण क्षेत्र के1400 लाभुकों के घरों में जलापूर्ति ठप है. यहां के उपभोक्ता कुआं व चापाकल पर आश्रित हैं. जल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता महेंद्र बैठा,
मैकेनिकल विभाग के सहायक अभियंता एनके सिंह और कनीय अभियंता रवि शंकर 35 एचपी के मोटर बनाने की दिशा में जुटे हैं. मोटर को मरम्मत के लिए जमशेदपुर भेजा गया है. मरम्मत होकर आने के बाद जलापूर्ति शुरू होने की संभावना है. विभागीय पदाधिकारी मोटर की मरम्मत करा कर जल्द लाने की तैयारी में जुटे हैं. इस मामले में घाटशिला, पावड़ा और गोपालपुर के पंचायत प्रतिनिधि भी पहल कर रहे हैं.