हाइटेंशन तार टूटा, बिजली सप्लाई बाधित
घाटशिला : घाटशिला में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. 14 नवंबर की रात घाटशिला में ब्लैक आउट रहा. रात करीब 12 बजे हाई टेंशन तार टूट जाने से घाटशिला में अंधेरा छाया रहा. वहीं बुधवार की सुबह भी घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इस मामले में विद्युत विभाग के जेइ संतोष कुमार दास से संपर्क […]
घाटशिला : घाटशिला में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. 14 नवंबर की रात घाटशिला में ब्लैक आउट रहा. रात करीब 12 बजे हाई टेंशन तार टूट जाने से घाटशिला में अंधेरा छाया रहा. वहीं बुधवार की सुबह भी घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही. इस मामले में विद्युत विभाग के जेइ संतोष कुमार दास से संपर्क करने का प्रयास किया गया.
उनका मोबाइल स्विच ऑफ था. वहीं शाम में घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही. विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रहने की जानकारी लेने के लिए सहायक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा से दूरभाष पर जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि डीवीसी से विद्युत आपूर्ति ठप है. सात बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू हो जायेगी. विदित हो कि 14 नवंबर की रात 12.30 बजे कटी बिजली आज सुबह आयी. मगर विद्युत ज्यादा देरी तक नहीं टिकी. दोपहर में कई बार विद्युत आपूर्ति बाधित हुई. वहीं मऊभंडार में भी शाम को बिजली आपूर्ति ठप रही.