किचेन शेड बनाये बिना निकाल लिये 2.21 लाख
बाघुड़िया उउवि के खाते में 2013-14 में भेजी गयी थी राशिप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]
बाघुड़िया उउवि के खाते में 2013-14 में भेजी गयी थी राशि
पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील सिंह और एसएमसी के अध्यक्ष को नोटिस
अबतक नोटिस का जवाब नहीं दिया गया, न राशि जमा की गयी
जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपी गयी रिपोर्ट, मामला दर्ज होगा
गालूडीह : बाघुड़िया उउवि के किचेन शेड के मद में आवंटित 2.21 लाख रुपये गबन का मामला सामने आया है. बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान ने बताया कि वर्ष 2013-14 में जिला से बाघुड़िया उउवि में किचेन शेड निर्माण के लिए स्कूल के खाते में 2.21 लाख रुपये भेजे गये थे. किचन शेड निर्माण के बिना पूरी राशि की निकासी कर ली गयी है.
इस मामले में स्कूल के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील सिंह और एसएमसी के अध्यक्ष को नोटिस भेजा गया है. अब तक नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है. वहीं निकासी की गयी राशि स्कूल के खाते में जमा भी नहीं किया गया है. इसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधीक्षक को भेज दी गयी है. जिला के आदेश पर इस स्कूल के भी प्रभारी एचएम और एसएमसी के अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.