धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ में जलापूर्ति योजना से बीते एक सप्ताह से पानी की सप्लाई बाधित है. जलापूर्ति प्रखंड मुख्यालय, चारचक्का, बोस कॉलोनी, स्टेशन रोड, बांसकठिया, पटनायकशोल में ठप है. उपभोक्ता पाइप लाइन की जलापूर्ति की आस छोड़ कर वैकल्पिक ढंग से पेयजल संग्रह में जुटे हैं. अधिकांश लोग कुआं से जल संग्रह कर रहे हैं. प्रखंड मुख्यालय, बोस कॉलोनी में एक भी चापाकल नहीं है. स्टेशन रोड में एक मात्र चापाकल आदर्श मध्य विद्यालय के पास है. संपन्न लोगों के घरों में निजी बोरिंग है.
लोग अनुरोध कर संपन्न घरों की बोरिंग से जल संग्रह कर रहे हैं. पेयजल एवं स्वच्छता समिति द्वारा टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. जो उपभोक्ताओं के लिए पर्याप्त नहीं है. पेयजल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष सह कोकपाड़ा पंचायत की मुखिया बिलासी सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मोटर बन कर वापस आ गया है.