बाघुड़िया आदर्श ग्राम का सपना हुआ साकार

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड का बाघुड़िया गांव सांसद सुनील महतो हत्याकांड के बाद देश भर में सुर्खियों में आया था. गांव में भरी सभा में नक्सलियों ने 4 मार्च 2007 को सांसद समेत चार की हत्या कर दी थी. इसके बाद सरकार उठकर गांव में आयी थी. कई घोषणाएं हुई थी. वर्ष 2009-10 में राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 6:08 AM

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड का बाघुड़िया गांव सांसद सुनील महतो हत्याकांड के बाद देश भर में सुर्खियों में आया था. गांव में भरी सभा में नक्सलियों ने 4 मार्च 2007 को सांसद समेत चार की हत्या कर दी थी. इसके बाद सरकार उठकर गांव में आयी थी. कई घोषणाएं हुई थी. वर्ष 2009-10 में राज्य सरकार ने शहीदों के गांवों को आदर्श गांव का दर्जा देने की घोषणा की थी. पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने बाघुड़िया को आदर्श गांव बनाने की अनुशंसा की थी. कई वर्ष पूर्व इस आदर्श गांव के लिए दो योजनाएं स्वीकृति हुई थी,

जो अब पूरी हुई. गांव में 55.15 लाख की लागत से ग्राम संसद भवन और 27.79 लाख की लागत से ग्राम सामुदायिक भवन (आखाड़ा) का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग के तहत पूर्ण हुआ है. दोनों के संवेदक पप्पू खान और विनय कुमार हैं. इन योजनाओं के पूर्ण होने के साथ ही सांसद हत्याकांड के दस साल बाद बाघुड़िया आदर्श ग्राम का सपना साकार हुआ. गुरुवार को समारोह आयोजित कर 85.94 लाख की नव निर्मित ग्राम संसद और आखाड़ा का उद्घाटन विधायक लक्ष्मण टुडू, जिप सदस्य तुलसी वाला मुर्मू, बाघुड़िया के मुखिया हुडिंग सोरेन, पंसस साकरो टुडू, ग्राम प्रधान पुरुषोत्तम सोरेन, वार्ड मेंंबर दुली सोरेन,आदर्श ग्राम समिति के अध्यक्ष हरिपद सोरेन ने फीता काट और नारियल फोड़ कर किया.

बाघुड़िया आदर्श ग्राम की ओर अग्रसर : विधायक : विधायक ने कहा बाघुड़िया आज से आदर्श ग्राम की ओर अग्रसर हो गया है. पहला काम पूर्ण हुआ. गांव का अब संस्थागत विकास होगा. ग्राम संसद भवन और आखाड़ा का संचालन आदर्श ग्राम समिति करेगी. यहां पुस्तकालय, हेल्थ का काम होगा. ग्रामीणों की सहभागिता से इसका सही इस्तेमाल होगा. सकारात्मक सोच से इस गांव को विकसित बनाने में ग्रामीण सरकार की मदद करे. मौके पर जिला आदर्श ग्राम समन्वयक सुमन मिश्रा, प्रखंड समन्वयक विकास कुमार सिंह, रूपेश कुमार, जेई दिलीप मिश्रा, भुवनेश्वर प्रसाद, भाजपा नेता हाराधन सिंह, दीपेश शर्मा,अमर दीप,सपन सिंह,राजेश साह, राजाराम महतो, दुर्गा मुर्मू, गुरूदास, सुनाराम सोरेन आदि ग्रामीण उपस्थित थे. समारोह का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन उत्पल पातर ने किया.

Next Article

Exit mobile version