सीएचसी में इमरजेंसी सेवा शुरू 108 डायल पर पहुंचेगी एंबुलेंस

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की पायलट परियोजना के सहयोग और स्वास्थ्य विभाग की पहल पर शुक्रवार को आपातकालीन सेवा शुरू हुई. सीएचसी में दो कर्मचारी एंबुलेंस के साथ तैनात हैं. दुर्घटना या माताओं के प्रसव की स्थिति में 108 में डायल कर एंबुलेंस को बुलाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 4:55 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की पायलट परियोजना के सहयोग और स्वास्थ्य विभाग की पहल पर शुक्रवार को आपातकालीन सेवा शुरू हुई. सीएचसी में दो कर्मचारी एंबुलेंस के साथ तैनात हैं. दुर्घटना या माताओं के प्रसव की स्थिति में 108 में डायल कर एंबुलेंस को बुलाया जा सकता है.

एंबुलेंस के कर्मचारी कमलेश कुमार व लगेश्वर प्रसाद ने बताया कि 108 डायल करने से विभागीय कार्यालय को सूचना जायेगी. वहां से हमें एंबुलेंस को कहां ले जाना है, की सूचना मिल जायेगी. घटनास्थल से घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया जायेगा. एंबुलेंस को 40 से 45 किमी के दायरे तक ले जाना है.

Next Article

Exit mobile version