केंदाडीह माइंस बहाली में स्थानीय लोगों मिले प्राथमिकता
कोर कमेटी और प्रबंधन के बीच वार्ताप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की […]
कोर कमेटी और प्रबंधन के बीच वार्ता
मुसाबनी : बुधवार शाम तेरंगा पंचायत मंडप परिसर में केंदाडीह माइंस के मुद्दे को लेकर केंदाडीह माइंस कोर कमेटी, एचसीएल एवं एमएमपीएल प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. वार्ता में कोर कमेटी की अध्यक्ष सह पंचायत की मुखिया दुलारी सोरेन, एचसीएल की ओर से उप प्रबंधक सत्येंद्र सिंह, एमएमपीएल की ओर से प्रोजेक्ट इंचार्ज राजीव सोम समेत कमेटी सदस्य शामिल थे.
कमेटी ने केंदाडीह खदान में बहाली में तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों पर स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने की मांग की. बैठक में कोर कमेटी के गुरुचरण राजवाड़, पंसस बोंगारानी सोरेन, उप मुखिया सालगे मुर्मू, सुकलाल हेंब्रम, वार्ड सदस्य शिवराज सोरेन, तुरी मुंडा, गायत्री सिंहदेव, पोमा टुडू समेत कई सदस्य उपस्थित थे. कमेटी के साथ प्रबंध की देर शाम तक वार्ता हुई.