धान काटने बर्दवान गये युवक की सर्पदंश से मौत

शौच के लिए खेत की ओर गया था जब सांप ने डंस लिया चाकुलिया : चाकुलिया की लोधाशोली पंचायत के अामलागोड़ा गांव निवासी दिलीप गोप (45) की पश्चिम बंगाल के बर्दवान में सर्पदंश से मृत्यु हो गयी. उसकी विधवा शांति गोप गुरुवार को पति के शव के साथ गांव वापस लौटी, जिसके बाद उसका अंतिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2017 5:41 AM

शौच के लिए खेत की ओर गया था जब सांप ने डंस लिया

चाकुलिया : चाकुलिया की लोधाशोली पंचायत के अामलागोड़ा गांव निवासी दिलीप गोप (45) की पश्चिम बंगाल के बर्दवान में सर्पदंश से मृत्यु हो गयी. उसकी विधवा शांति गोप गुरुवार को पति के शव के साथ गांव वापस लौटी, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया. शांति ने बताया कि नवंबर के आरंभ में दिलीप अपनी पत्नी एवं बच्चों को लेकर धनकटनी के लिए बर्दवान गया था. शांति ने बताया कि गांव के कई अन्य लोग भी उनके साथ धान काटने गये थे.
शांति ने बताया कि अच्छी मजदूरी मिलने के कारण मजदूर वहां जाते हैं. 22 नवंबर को उसका पति शौच के लिए खेत की ओर गया था तभी जहरीले सांप ने उसे डंस लिया.
समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण उसकी मौत हो गयी. विदित हो कि इस मौसम में घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से हजारों मजदूर धान काटने के लिए पश्चिम बंगाल जाते हैं तता मकर संक्रांति से पूर्व
गांव लौटते हैं.

Next Article

Exit mobile version