माइ डायल, महेशमती, यंग राउडी और टीसीए अगले दौर में
घाटशिला. 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घाटशिला : 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को माइ डायल एड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, महेशमती इलेवन फूलडुंगरी, यंग राउडी ब्वायज मऊभंडार और टीसीए जमशेदपुर ने अपने-अपने मैच जीत दूसरे दौर में प्रवेश किया. पहला मैच माइ डायल और गौड़ संघ बनकाटी के बीच खेला गया. […]
घाटशिला. 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
घाटशिला : 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को माइ डायल एड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, महेशमती इलेवन फूलडुंगरी, यंग राउडी ब्वायज मऊभंडार और टीसीए जमशेदपुर ने अपने-अपने मैच जीत दूसरे दौर में प्रवेश किया. पहला मैच माइ डायल और गौड़ संघ बनकाटी के बीच खेला गया. टॉस गौड़ की टीम ने जीता. माइ डायल ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 84 रन बनाये. जवाब में गौड़ की टीम 9.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 85 रन बना सकी.
दूसरे मैच में महेशमती और रेड रॉक्स के बीच मुकाबला हुआ. महेशमती की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन बनाये. जवाब में रेड रॉक्स की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 54 रन बना सकी. मैच 85 रनों से हार गयी.
तीसरे मैच में बीएसएफ बर्मामाइंस जमशेदपुर और यंग राउडी ब्वायज मऊभंडार के बीच खेला गया. बीएसएफ की टीम 8.2 ओवर में 43 रन बनाकर आउट हो गयी. बीएसएफ का कोई बल्लेबाज दहाई अंक पार नहीं कर पाया. जवाब में यंग राउडी की टीम 4 ओवर में दो विकेट खोकर 46 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया.
चौथे मैच में वाइबीसी का मुकाबला टीसीए से हुआ. वाइबीसी ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 75 रन बनाया. जवाब में टीसीए की टीम ने 7 ओवर में 1 विकेट खोकर 75 रन बना कर मैच 9 विकेट से जीत लिया. वाइवीसी के गेंदबाज विजय ने एक विकेट लिया. अंपायर चंदन दास, एस मजूमदार, स्कोरर एस भट्टाचार्य और उद्घोषक जेके उपाध्याय थे.
आज के मैच : जेबीसी जेम्को जमशेदपुर बनाम बीसीसी बड़ाजुड़ी घाटशिला, रॉयल्स चापड़ी केंदाडीह बनाम एस्टोन विल्ला ए जमशेदपुर, जेपीसीसी जमशेदपुर बनाम अर्जुन इलेवन पाथरगोड़ा मुसाबनी, रॉयल रॉयडर्स बी मऊभंडार बनाम एमबीसी मानगो जमशेदुर के बीच खेला जायेगा.