केंदाडांगरी गांव में सोलर पंप चालू कराने पर जोर

चाकुलिया में 20 सूत्री कमेटी की बैठक बैंक को हर दिन 1000 रुपये के सिक्के लेने का आदेश पीएम आवास के लाभुकों को समय पर भुगतान करें चाकुलिया : चाकुलिया ब्लॉक ऑफिस में शुक्रवार को 20 सूत्री कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष शंभु नाथ मल्लिक की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 4:52 AM

चाकुलिया में 20 सूत्री कमेटी की बैठक

बैंक को हर दिन 1000 रुपये के सिक्के लेने का आदेश
पीएम आवास के लाभुकों को समय पर भुगतान करें
चाकुलिया : चाकुलिया ब्लॉक ऑफिस में शुक्रवार को 20 सूत्री कमेटी की बैठक कमेटी के अध्यक्ष शंभु नाथ मल्लिक की अध्यक्षता में हुई. इसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी ली गयी. शंभु नाथ मल्लिक ने कहा कि केंदाडांगरी गांव में सोलर पंप कई माह से बंद है. इसे चालू कराया जाये. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में बिजली तार बदलने की जरूरत है. कई गांवों के पास तार काफी नीचे आ गये हैं. इससे अप्रिय घटना हो सकती है. उन्होंने कहा कि बैंकों में खुदरा पैसा जमा नहीं लिया जा रहा है.
इससे छोटे-मोटे व्यापारियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. बैठक में उपस्थित एलडीएम फाल्गुनी राय ने कहा कि सभी बैंक रोजाना 1000 रुपये के सिक्के जमा लें. उन्होंने कहा कि पीएम आवास के लाभुकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करें, ताकि आवासों के निर्माण में तेजी आये. उन्होंने कहा कि बैंक कर्मी जन-धन खाता को सामान्य खाता में परिवर्तित करें.
बैठक में बीडीओ लेखराज नाग, सीओ प्रीति केरकेट्टा, श्यामसुंदरपुर के थाना प्रभारी बिक्रमा राम, डॉ एस सी महतो, बीइइओ राम नारायण साह, बबलू गिरी, काशी नाथ पाल, मो अफजल, जतीन बेरा, जमुना टुडू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version