बिना भूमि अधिग्रहण चौड़ी की जा रही सड़क, आक्रोश

अबतक मुआवजा नहीं मिलने से किसान निराश नरसिंहगढ़-घाघरा सड़क चौड़ीकरण कार्य चल रहा है देवशोल के किसानों में प्रशासन के प्रति रोष धालभूमगढ़ : नरसिंहगढ़-घाघरा सड़क चौड़ीकरण में भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत अंतर्गत देवशोल के किसान निराश हैं. किसान प्रह्लाद सोरेन, पाकू मुंडा, शंकर सोरेन, दुखु मुर्मू, रामदू सोरेन, प्रणव कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 4:53 AM

अबतक मुआवजा नहीं मिलने से किसान निराश

नरसिंहगढ़-घाघरा सड़क चौड़ीकरण कार्य चल रहा है
देवशोल के किसानों में प्रशासन के प्रति रोष
धालभूमगढ़ : नरसिंहगढ़-घाघरा सड़क चौड़ीकरण में भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से पावड़ा-नरसिंहगढ़ पंचायत अंतर्गत देवशोल के किसान निराश हैं. किसान प्रह्लाद सोरेन, पाकू मुंडा, शंकर सोरेन, दुखु मुर्मू, रामदू सोरेन, प्रणव कुमार मुंडा ने बताया कि नरसिंहगढ़-घाघरा सड़क चौड़ीकरण कार्य जारी है. विकास कार्य के लिए किसान भूमि देने को तैयार हैं. सरकार देवशोल के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एनएच चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण किया गया. किसानों को मुआवजा का भुगतान किया, लेकिन नरसिंहगढ़-घाघरा सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि अधिग्रहण का नोटिस नहीं मिला है.
रैयत भूमि पर सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. सर्वे सेटलमेंट 1964 के खतियान में माझू टोला के बाद शामका की तरफ सड़क 16 फीट है. इस स्थल पर सड़क चौड़ीकरण की जा रही है. सड़क चौड़ीकरण में कई पेड़ गिर गये. अलग-अलग रैयत को बोटा और डलिया मिली है. प्रह्लाद सोरेन ने बताया कि बिना भूमि अधिग्रहण के रैयत भूमि पर सड़क चौड़ीकरण की लिखित सूचना सीओ को 3 नवंबर को दी. अब तक कार्रवाई की जानकारी नहीं है. किसानों ने बताया कि रैयत भूमि बिना अधिग्रहण के सड़क चौड़ीकरण करने और मुआवजा देने की मांग भू-अर्जन पदाधिकारी, उपायुक्त और मुख्यमंत्री से करेंगे. सड़क चौड़ीकरण कार्य पथ निर्माण विभाग कर रहा है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि अंचल कार्यालय से मिली रिपोर्ट के मुताबिक नरसिंहगढ़- घाघरा सड़क 10 मीटर चौड़ी है. यह रोड पहले जिला परिषद की थी. सीओ हरिश्चंद्र मुंडा ने दूरभाष पर बताया कि नरसिंहगढ़-घाघरा सड़क की क्या रिपोर्ट दी गयी है. किसानों ने मांग पत्र सौंपा है या नहीं उन्हें याद नहीं है.

Next Article

Exit mobile version