राजकमल का एजेंट सिधो नरवा से धराया

जादूगोड़ा : राज चिटफंड के एजेंट सिधो पूर्ति को शनिवार को नरवा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सिद्धो पूर्ति चार साल से फरार चल रहा था. जादूगोड़ा के थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने सिधो को दो किलोमीटर दौड़ाकर नरवा पहाड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सिधो की गिरफ्तारी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2017 5:40 AM

जादूगोड़ा : राज चिटफंड के एजेंट सिधो पूर्ति को शनिवार को नरवा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सिद्धो पूर्ति चार साल से फरार चल रहा था. जादूगोड़ा के थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने सिधो को दो किलोमीटर दौड़ाकर नरवा पहाड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सिधो की गिरफ्तारी के बाद बाकी एजेंटों में हड़कंप मच गया है. सिधो पूर्ति की गिरफ्तारी से निवेशकों में काफी खुशी है. आरोपी सिधो कुछ समय पहले जब टाटा के टेल्को अस्पताल में भर्ती था तो पुलिस उसे गिरफ्तार करने गयी. पुलिस को देख वह खिड़की फांदकर फरार हो गया था. टेल्को अस्पताल में वह फर्जी नाम से इलाज करा रहा था. जादूगोड़ा थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने पहले रुद्रो भगत

और अब सिधो पूर्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बाकी फरार एजेंट और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. इसमें प्रमुख रूप से कमल के भाई व सहयोगी दीपक ¨ और देवानाथ को गिरफ्तार करना बाकी है.
निवेशकों में खुशी, राज निवेशक संघ का तीसरा स्थापना दिवस आज
लाखों गबन का आरोपी चार वर्ष से था फरार
चिटफंड कंपनी के बाकी एजेंटों में मचा हड़कंप

Next Article

Exit mobile version