किसानों को रबी फसल व पशुपालन का प्रशिक्षण
गालूडीह : दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में रबी फसल उत्पादन और पशुपालन प्रबंधन पर तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हुआ. इसमें पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के 60 किसानों ने भाग लिया. केबीकी की कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरती वीणा एक्का, गोदरा मार्डी, डॉ आरएम मिश्रा, भूषण प्रसाद किसानों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. […]
गालूडीह : दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में रबी फसल उत्पादन और पशुपालन प्रबंधन पर तीन दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर सोमवार से शुरू हुआ. इसमें पटमदा और बोड़ाम प्रखंड के 60 किसानों ने भाग लिया. केबीकी की कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरती वीणा एक्का, गोदरा मार्डी, डॉ आरएम मिश्रा, भूषण प्रसाद किसानों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. डॉ एक्का ने बताया कि सब्जी, चना, मटर समेत अन्य रबी फसल की खेती की तकनीकी जानकारी दी जा रही है. खेती के साथ पशुपालन को बढ़ावा देने पर जोर है.