ग्रामीणों ने सीओ से लिखित माफी मांगी, वापस होगा केस
अनाज नहीं मिलने की जांच करने गयीं सीओ का हुआ था घेराव चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत का मामला चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के ग्रामीणों ने अनाज नहीं मिलने की शिकायत पर जांच करने बीते 6 अक्तूबर को पहुंची प्रीति केरकेट्टा का घेराव किया था. इस मामले में सीओ के बयान पर […]
अनाज नहीं मिलने की जांच करने गयीं सीओ का हुआ था घेराव
चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत का मामला
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के ग्रामीणों ने अनाज नहीं मिलने की शिकायत पर जांच करने बीते 6 अक्तूबर को पहुंची प्रीति केरकेट्टा का घेराव किया था. इस मामले में सीओ के बयान पर नौ लोगों पर थाना में नामजद मामला दर्ज किया गया था. मंगलवार को उप प्रमुख रंजीत गोप और जिप सदस्य शिव चरण हांसदा के नेतृत्व में आरोपी लाभुक अंचल कार्यालय पहुंचे. उन्होंने सीओ से माफी मांगी. सीओ को लिखित माफी नामा दिया. लाभुकों ने कहा कि उनसे गलती हुई थी.
आगे से वे ऐसा नहीं करेंगे. सीओ प्रीति केरकेट्टा ने कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें माफी नामा देकर केस हटाने की मांग की है. ग्रामीणों की मांग पर वे थाना को लिखित आवेदन देकर केस हटाने को कहेंगी. घटना में डमन चंद्र गोप, साधन गोप, नेत्रा गोप, छोटु गोप, पानो गोप, लक्ष्मी गोप, ललिन गोप, सरस्वती गोप और सली गोप पर मामला दर्ज हुआ था.