केंदाडीह खदान मुद्दे पर एसडीओ की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता
Advertisement
स्थानीयों को मिले रोजगार पर गेट जाम करना गलत
केंदाडीह खदान मुद्दे पर एसडीओ की उपस्थिति में त्रिपक्षीय वार्ता कंपनी और कोर कमेटी के बीच हुए समझौता की जानकारी दी मुसाबनी : तेरंगा पंचायत मंडप में गुरुवार को केंदाडीह खदान में रोजगार मुद्दे पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें एचसीएल-आइसीसी की ओर से इकाई प्रमुख संजय सिंह, डीजीएम […]
कंपनी और कोर कमेटी के बीच हुए समझौता की जानकारी दी
मुसाबनी : तेरंगा पंचायत मंडप में गुरुवार को केंदाडीह खदान में रोजगार मुद्दे पर एसडीओ अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई. इसमें एचसीएल-आइसीसी की ओर से इकाई प्रमुख संजय सिंह, डीजीएम एचआर केपी विशोई, ठेका कंपनी एमएमपीएल के राजीव सोम, डीएसपी अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी प्रियंका आनंद, सीओ साधुचरण देवगम, कोर कमेटी
के अध्यक्ष सह मुखिया दुलारी सोरेन और आंदोलनकारी के प्रतिनिधि
शामिल हुए. बैठक में बेरोजगारों ने बहाली के मुद्दे पर गेट जाम करने पर चर्चा की. कमेटी के गुरुचरण राजवाड़ ने कंपनी व कोर कमेटी के साथ माइंस के संचालन के लिए हुए समझौते की जानकारी दी. कंपनी प्रबंधन व बेरोजगारों के प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखा.
12 दिसंबर को खदान का होगा शुभारंभ
एसडीओ ने कहा कि खदान में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए. इस मांग को लेकर गेट जाम कर खदान को प्रभावित करना गलत है. कमेटी अपना काम कर रही है. आगे जो भी बहाली होगी वह कोर कमेटी के साथ वार्ता कर होगी. राजीव सोम ने कहा 12 दिसंबर को सांसद, सीएमडी, विधायक खदान का शुभारंभ करेंगे. एक माह बाद खदान का विकास आगे बढ़ाया जायेगा. इसके बाद रोजगार के अवसर सृजन होगा. कोर कमेटी के साथ बैठक कर स्थानीय बेरोजगारों की बहाली की जायेगी.
बैठक में खदान को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग की अपील की गयी. बैठक में एजीएम विमल कुमार, मुख्य प्रबंधक ब्रजेश कुमार, खान प्रबंधक संपत कुमार, उप प्रबंधक सत्येंद्र कुमार, एमएमपीएल के माइंस मैनेजर टीएस महापात्र, राम सागर सिंह, कोर कमेटी के मितेश हांसदा, सालगे मुर्मू, तुरी मुंडा, गायत्री सिंह देव, सोना हांसदा, सालगे मुर्मू, शिवराज सोरेन, मोटका मुर्मू, प्रफुल्ल सोरेन, आंदोलनकारी बीएन बारिक, गौतम नमाता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement