हेलमेट पहन घर में घुसे दो युवक वृद्धा से चेन छिनतई का प्रयास
घाटशिला : घर में हेलमेट पहन कर घुसे दो युवकों ने वृद्धा से चेन छिनतई का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर बाइक लेकर फरार हो गये. घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है. जानकारी अनुसार गोपालपुर निवासी सुवर्णरेखा नर्सिंग होम के संचालक रंजीत ठाकुर के घर पर दो बाइक पहुंचे. हेलमेट पहने […]
घाटशिला : घर में हेलमेट पहन कर घुसे दो युवकों ने वृद्धा से चेन छिनतई का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर बाइक लेकर फरार हो गये. घटना गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे की है. जानकारी अनुसार गोपालपुर निवासी सुवर्णरेखा नर्सिंग होम के संचालक रंजीत ठाकुर के घर पर दो बाइक पहुंचे. हेलमेट पहने हुए दोनों युवकों ने घर का दरवाजा खटखटाया. इस पर रंजीत ठाकुर की 72 वर्षीय मां रूपकला देवी ने जैसे ही दरवाजा खोला,
दोनों युवक वृद्धा की गले से सोने की चेन छीनने का प्रयास करने लगे. लेकिन वृद्धा ने हिम्मत दिखायी और युवकों से वापस चेन छीन लिया. खींचतान में सोने की चेन टूट कर गिर गयी. इस बीच दोनों युवक बाइक से फरार हो गये. इधर, शाम को जमशेदपुर से लौटने के बाद रंजीत ठाकुर ने थाना में और प्रभारी एसडीपीओ अजीत कुमार विमल से घटना की जानकारी दी. थाना पुलिस रंजीत ठाकुर के घर पहुंची और उनकी मां का बयान लिया. बयान लेने के बाद पुलिस ने सूर्य मंदिर समेत आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की. इस दौरान सूर्य मंदिर के पास बैठे पांच युवकों पुलिस हिरासत में ले लिया.