10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुपोषित बेटी को साथ लेकर मां-पिता गये थे काम पर

गालूडीह : हेंदलजुड़ी पंचायत के हलुदबनी सबर बस्ती निवासी कान्हु सबर की बेटी मंजरी सबर ( एक साल 11 माह) कुपोषित है. एएनएम जयश्री सवैंया और स्वास्थ्य सहिया लाली गोप ने बताया कि शुक्रवार को उसका हाल जानने उसके घर पहुंची, तो घर बंद था. घर पर कोई नहीं था. आस पास के सबरों ने […]

गालूडीह : हेंदलजुड़ी पंचायत के हलुदबनी सबर बस्ती निवासी कान्हु सबर की बेटी मंजरी सबर ( एक साल 11 माह) कुपोषित है. एएनएम जयश्री सवैंया और स्वास्थ्य सहिया लाली गोप ने बताया कि शुक्रवार को उसका हाल जानने उसके घर पहुंची, तो घर बंद था. घर पर कोई नहीं था. आस पास के सबरों ने बताया कि कान्हू सबर और उसकी पत्नी अपने बच्चों को साथ लेकर काम पर गये हैं. कान्हु सबर की मासूम बेटी मंजरी सबर कुपोषित है. इसके बावजूद सबर दंपती बच्ची को साथ लेकर काम करने चले गये थे.

स्वास्थ्य सहिया ने बताया कि परिजनों ने कुपोषित बच्चों का देखभाल सही से नहीं करने से हालत और बिगड़ जाती है. कान्हु सबर जिस घर में परिवार के साथ रहते हैं, वह जर्जर हाल में हैं. काफी पुराना बिरसा आवास है. घर में दरवाजे और खिड़कियां तक नहीं है. जानकारी हो कि हलुदबनी सबर बस्ती में करीब 65 आदिम जनजाति के सबर परिवार के लोग रहते हैं. सभी सबर परिवारों की आजीविका जंगल से भरोसे चलती है. वर्त्तमान धन कटनी का काम होने के कारण कुछ सबर धान काटने जाती है. इससे जो मजदूरी मिलती है उससे गुजारा होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें