profilePicture

12 किसानों को सरकारी अनुदान पर मिले कृषि उपकरण

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की चिंगड़ा पंचायत के चिंगड़ा चौक पर शनिवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी की अनुशंसा पर कृषि विभाग के तिलका माझी पंप सेट योजना के तहत 12 लाभुकों के बीच कृषि उपकरण और पंप वितरण किया गया. विधायक ने लाभुकों के बीच उपकरण बांटे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 5:41 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा की चिंगड़ा पंचायत के चिंगड़ा चौक पर शनिवार को विधायक कुणाल षाड़ंगी की अनुशंसा पर कृषि विभाग के तिलका माझी पंप सेट योजना के तहत 12 लाभुकों के बीच कृषि उपकरण और पंप वितरण किया गया. विधायक ने लाभुकों के बीच उपकरण बांटे.

योजना के तहत मनरेगा लाभुकों को 90 प्रतिशत सरकारी अनुदान मिला है. 10 प्रतिशत राशि लाभुकों ने लगायी है. विधायक ने कहा कि ज्यादा लोग योजना का लाभ उठाने के लिए संपर्क करें. लाभुकों के पास मनरेगा से तालाब और कुआं के रूप में सिंचाई का स्रोत होना जरूरी है.
चिंगड़ा फुटबॉल मैदान में बनेगा चबूतरा
ग्रामीणों ने विधायक से सरकारी तालाबों में सीढ़ी बनवाने और चिंगड़ा फुटबॉल मैदान में चबूतरा बनवाने की मांग की. मुखिया प्रतिनिधि माताल मांडी ने मुखिया निधि से मैदान में चबूतरा बनवाने की घोषणा की. विधायक ने राशन कार्ड, पेंशन भुगतान में अनियमितता और प्रधानमंत्री आवास संबंधी लोगों की समस्या सुनी और इसे दूर करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि और प्रखंड पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
चिंगड़ा मौजा पर बना शाखा केनाल बंद करने की मांग
सुवर्णरेखा के चिंगड़ा मौजा पर बना शाखा केनाल को बंद करवाने की मांग की. जिप सदस्य प्रतिनिधि ललित मांडी ने कहा कि शाखा केनाल के कारण कई एकड़ खेती योग्य भूमि नष्ट होगी. विधायक ने सुवर्णरेखा परियोजना के अधीक्षण अभियंता राम निवास प्रसाद से दूरभाष पर बात कर टीम भेज कर स्थल जांच कर कार्रवाई के लिए कहा. इस मौके पर जिप सदस्य एलिश मांडी, प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, माताल मांडी, इश्वर सोरेन, कयूम खान, अब्दुल खान, छाकु सोरेन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version