ट्रेलर का हैंडब्रेक फेल, छात्रा की साइकिल को रौंदा
ट्रेलर को चलता देख लोगों ने पीछे से आवाज लगायी साइकिल छोड़ छात्र भागी, तभी बची जान बहरागोड़ा कॉलेज में इंटर सेकेंड ईयर की छात्रा है संगीता मुंडा आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर चालक को घेरा, पुलिस ने मामला शांत कराया बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज के पास एक ट्रेलर का हैंडब्रेक फेल होने से इंटर की […]
ट्रेलर को चलता देख लोगों ने पीछे से आवाज लगायी
साइकिल छोड़ छात्र भागी, तभी बची जान
बहरागोड़ा कॉलेज में इंटर सेकेंड ईयर की छात्रा है संगीता मुंडा
आक्रोशित लोगों ने ट्रेलर चालक को घेरा, पुलिस ने मामला शांत कराया
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज के पास एक ट्रेलर का हैंडब्रेक फेल होने से इंटर की द्वितीय वर्ष की छात्रा संगीता मुंडा सोमवार को बाल-बाल बच गयी. उसकी साइकिल को ट्रेलर ने रौंद दिया. बताया जाता है कि एनएच 33 के किनारे ट्रेलर खड़ा था. ट्रेलर का हैंडब्रेक फेल हो गया और ट्रेलर चलने लगा. छात्रा साइकिल से ट्रेलर के आगे जा रही थी. ऐसा होते देख कई लोग चिल्लाये. छात्रा साइकिल छोड़ कर भाग गयी और उसकी जान बच गयी. स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक को घेर लिया. पुलिस के समक्ष चालक ने कहा कि वह अपने पैसे से छात्रा को साइकिल खरीदकर देगा. इसके बाद मामला शांत हुआ.
चार साल से झोपड़ी में चल रहा गोबराशोल विद्यालय, बारिश होने पर दे दी जाती है छुट्टी