घाटशिला : 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता
Advertisement
बजरंग वॉरियर्स, ऑल इन वन पैंथर क्रिकेट क्लब तीसरे दौर में
घाटशिला : 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में चल रही 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को बजरंग वॉरियर्स गोलमुरी, ऑल इन वन जमशेदपुर और पैंथर क्रिकेट क्लब जमशेदपुर ने अपने-अपने मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. पहला मैच बजरंग और टाटा यूनाइटेड के […]
घाटशिला : मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में चल रही 25वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को बजरंग वॉरियर्स गोलमुरी, ऑल इन वन जमशेदपुर और पैंथर क्रिकेट क्लब जमशेदपुर ने अपने-अपने मैच जीतकर तीसरे दौर में प्रवेश किया. पहला मैच बजरंग और टाटा यूनाइटेड के बीच खेला गया. टॉस टाटा यूनाइटेड ने जीता. बजरंग वॉरियर्स ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 116 रन बनाये. जवाब में टाटा यूनाइटेड की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 51 रन ही बना सकी.
मैच 65 रनों से हार गयी. दूसरे मैच में ऑल इन वन का मुकाबला श्रीराम ब्वॉयज घाटशिला से हुआ. टॉस ऑल इन वन की टीम ने जीता. श्रीराम टीम ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 89 रन बनाये. जवाब में ऑल इन वन की टीम 9.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 92 रन बना मैच 7 विकेट से जीत लिया. तीसरे मैच में शुभम इलेवन का मुकाबला पैंथर क्रिकेट क्लब से हुआ. टॉस पैंथर की टीम ने जीता. शुभम की टीम 8.2 ओवर में 62 रन बना कर आउट हो गयी. जवाब में पैंथर की टीम ने 8.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 64 रन बनाया और मैच 4 विकेट से जीत लिया.
आज के मैच
पहला : इलेवन माकोर्स मनीफीट बनाम एबीसी जगन्नाथपुर घाटशिला
दूसरा : एवरग्रीन क्रिकेट जमशेदपुर बनाम माय डायल एैड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर
तीसरा : भूमिपुत्र धरमबहाल, घाटशिला बनाम बीसीए बी जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement