गालूडीह. डैम में एक मीटर पानी हुआ कम
Advertisement
खेत डूबने के बाद डैम के दो गेट खोले गये
गालूडीह. डैम में एक मीटर पानी हुआ कम खेत से नीचे उतरा पानी, फसल हो गयी बर्बाद गालूडीह : गालूडीह बराज डैम का पानी देवली में प्रवेश करने और खेत डूबने के बाद परियोजना पदाधिकारियों ने डैम में पानी कम करने का आदेश दिया. डैम में पहले 93 मीटर आरएल तक पानी स्टोर था. इसके […]
खेत से नीचे उतरा पानी, फसल हो गयी बर्बाद
गालूडीह : गालूडीह बराज डैम का पानी देवली में प्रवेश करने और खेत डूबने के बाद परियोजना पदाधिकारियों ने डैम में पानी कम करने का आदेश दिया. डैम में पहले 93 मीटर आरएल तक पानी स्टोर था. इसके कारण खेत में पानी प्रवेश कर गया था. देवली जुड़िया नाला में जल स्तर बढ़ गया था. परियोजना पदाधिकारियों के आदेश पर डैम का दो गेट खोल कर एक मीटर तक पानी कम किया गया है. दोपहर एक बजे तक डैम में 92 मीटर आरएल तक पानी हो गया था.
परियोजना के एसडीओ जय राम प्रसाद ने बताया कि 91 मीटर आरएल तक पानी स्टोर रखने का आदेश दिया गया है. कल तक डैम में और पानी कम हो जायेगा. हालांकि एक मीटर पानी कम होते ही खेतों में घुसा पानी नीचे उतर गया है. देवली के किसान वींरेंद्र नाथ हांसदा ने बताया कि आज सुबह खेत से पानी नीचे तो उतर गया. धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement