सोलर पंप खराब, कुआं में मरे चूहे, पानी मांगकर बुझ रही प्यास

दो साल से सोलर पंप खराब, नहीं हो रही मरम्मत 60 साल पूर्व निर्मित कुआं में चूहे मरे पड़े हैं ग्रामीण दूसरे के घर से पानी मांग कर प्यास बुझाते हैं चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की चंदनपुर पंचायत स्थित एनएच 33 से सटे पिताजुड़ी जाहेरगाड़ टोला के आदिवासी दूसरे के घरों से पानी मांग कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 5:37 AM

दो साल से सोलर पंप खराब, नहीं हो रही मरम्मत

60 साल पूर्व निर्मित कुआं में चूहे मरे पड़े हैं
ग्रामीण दूसरे के घर से पानी मांग कर प्यास बुझाते हैं
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की चंदनपुर पंचायत स्थित एनएच 33 से सटे पिताजुड़ी जाहेरगाड़ टोला के आदिवासी दूसरे के घरों से पानी मांग कर प्यास बुझाते हैं. महिलाओं को एक किमी दूर शौच व नहाने जाना पड़ता है. टोला में लगा सोलर पंप दो साल से खराब है. 60 साल पूर्व निर्मित एकमात्र कुआं में चूहे मरे पड़े हैं. ग्रामीणों ने कुआं का पानी पीना बंद कर दिया है. निजी कुआं से पानी मांगते हैं.
यहां के करीब 18 आदिवासी परिवार उपेक्षित हैं. टोला में पेयजल के लिए सोलर पंप योजना स्थापित हुई थी. यह योजना दो साल से खराब है. टोला में दूसरा चापाकल नहीं है. 60 साल पूर्व बने एकमात्र कुआं से ग्रामीण पेयजल प्राप्त करते थे. यह कुआं बिल्कुल जर्जर हो गया है. कुआं का पानी मटमैला है. कई दिन पूर्व कुआं में कई चूहे गिरकर मर गये. इससे पानी प्रदूषित हो गया. टोला की दुखनी मांडी, झारी मुर्मू ने बताया कि उन्हें पेयजल मांग कर पीना पड़ता है.
महिलाओं ने कहा कि सोलर पंप की मरम्मत के लिए कई बार गुहार लगायी. किसी ने फरियाद नहीं सुनी. पंचायत से कुआं की मरम्मत करायी गयी है. टोला की स्वास्थ्य सहिया फुलमनी टुडू ने कहा कि कुआं में डालने के लिए ब्लीचिंग पाउडर नहीं दिया गया. विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जाहेर गाड़ टोला में पेयजल के लिए जलापूर्ति योजना लगवाने का प्रयास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version