गुड़ाबांदा ने पटमदा को हराया

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के वीणापानी स्टेडियम में खेली जा रही 11 वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को गुड़ाबांदा की टीम ने पटमदा को 2 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पटमदा की टीम 22.1 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से मृणाल ने 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 5:10 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के वीणापानी स्टेडियम में खेली जा रही 11 वीं विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को गुड़ाबांदा की टीम ने पटमदा को 2 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पटमदा की टीम 22.1 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से मृणाल ने 24 रनों की पारी खेली. गुड़ाबांदा के प्रवास माहली और प्रशांत बेरा ने तीन-तीन विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी गुड़ांबादा की टीम ने 19 ओवर में आठ विकेट खोकर 107 रना बना लिये. प्रणय बेरा ने 28 रनों की पारी खेली. पटमदा के अनूप कुमार सिंह ने 2 विकेट लिये.

Next Article

Exit mobile version