बीरेश्वर के नाबाद शतक से चाकुलिया बी 84 रनों से जीता

विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट में चाकुलिया के किसी बल्लेबाज का पहला शतक चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय स्टेडियम में खेले जा रहे 11वें विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गये एक मैच में बीरेश्वर मांडी के नाबाद 107 (66) रनों की मदद से चाकुलिया बी टीम ने मऊभंडार टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 5:10 AM

विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट में चाकुलिया के किसी बल्लेबाज का पहला शतक

चाकुलिया : चाकुलिया के केएनजे उच्च विद्यालय स्टेडियम में खेले जा रहे 11वें विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गये एक मैच में बीरेश्वर मांडी के नाबाद 107 (66) रनों की मदद से चाकुलिया बी टीम ने मऊभंडार टीम को 84 रनों से मात दे दी. चाकुलिया बी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 230 रन बनाये. टीम की ओर से बीरेश्वर ने 107, रोहित ने 29 और अंगद ने 24 रनों की पारी खेली. मऊभंडार टीम के हैप्पी और चंदन ने 3-3 विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी मऊभंडार की टीम 26.2 ओवरों में 146 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. टीम की ओर से रूपम और चंदन ने 23-23 रनों की पारी खेली. चाकुलिया की ओर से शिवा ने पांच विकेट लिये.
यह पहला मौका है जब चाकुलिया के किसी बल्लेबाज ने विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट में शतक जड़ा है. चाकुलिया की ओर से बीरेश्श्वर मांडी (10र्7) शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने. चाकुलिया की टीम 11 साल से विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट में खेल रही है.

Next Article

Exit mobile version