पंचायत समिति सदस्यों ने किया बैठक का बहिष्कार

किसी पदाधिकारी के नहीं आने से सदस्यों ने लिया निर्णय उपायुक्त को पत्र लिख कर की जाएगी कार्रवाई की मांग बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बुलायी गई बैठक नहीं हो सकी. बैठक में किसी विभाग के पदाधिकारी के नहीं पहुंचने के विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 5:11 AM

किसी पदाधिकारी के नहीं आने से सदस्यों ने लिया निर्णय

उपायुक्त को पत्र लिख कर की जाएगी कार्रवाई की मांग
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय में शनिवार को पंचायत समिति सदस्यों की विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बुलायी गई बैठक नहीं हो सकी. बैठक में किसी विभाग के पदाधिकारी के नहीं पहुंचने के विरोध में पंचायत समिति के सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. सदस्यों ने निर्णय लिया कि सभी विभागों के पदाधिकारियों के शामिल नहीं होने तक बैठक नहीं होगी.
प्रखंड के पदाधिकारी को छोड़ बैठक में अन्य किसी विभाग का पदाधिकारी नहीं पहुंचा था. इससे पहले भी पदाधिकारी ऐसा कर चुके हैं. सदस्यों ने कहा कि अधिकारियों से मिली जानकारियां वे ग्रामीणों को देते हैं, किन्तु उन्होंने बैठक में शामिल न होकर पंचायत समिति सदस्यों का अपमान किया है.
प्रमुख शास्त्री हेंब्रम ने कहा कि पदाधिकारियों के इस आचरण के विरुद्ध उपायुक्त को पत्र लिख कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जायेगी. बैठक में सीएचसी, बीआरसी, सहकारिता पदाधिकारी, थाना, एमओ कार्यालय समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों को भाग लेना था, जो नहीं आये. इस मौके पर उप प्रमुख रूमा रानी दुबे, संध्या रानी मंगल, आकुल कारुवा, संजीव बेसरा, अंजना भोल, अनंत महंती, सुमति पातर, केतकी नायक आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version