profilePicture

कॉलेज परिसर में छात्र संगठन की चर्चा करने वाले कर्मचारी पर होगी कार्रवाई

बहरागोड़ा कॉलेज: छात्र संघ चुनाव को लेकर प्राचार्य ने की बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2017 5:34 AM

बहरागोड़ा कॉलेज: छात्र संघ चुनाव को लेकर प्राचार्य ने की बैठक

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा कॉलेज में 18 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर प्राचार्य डॉ एस पी महालीक ने गुरुवार को बैठक की. इसमें चुनाव संचालन पर चर्चा की गयी. प्राचार्य ने चुनाव संचालन के लिए अलग-अलग टीम की जानकारी दी. मतगणना के लिए छह टेबुल का दायित्व शिक्षक और शिक्षेकतर कर्मचारियों को सौंपा गया. डॉ महालीक ने कहा कि कॉलेज परिसर में कोई कर्मचारी किसी संगठन के बारे में चर्चा नहीं करेगा. इसकी शिकायत कोई प्रमाण के साथ करता है,
तो कार्रवाई की जायेगी. सभी अपने-अपने दायित्व का निर्वहन कर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न करायें. वोटिंग और मतगणना की जानकारी रविवार को दी जायेगी. रविवार की छुट्टी स्थगित कर दी गयी है. प्राचार्य ने सभी को चुनाव संचालन और मतगणना संबंधी कई दिशा-निर्देश दिया. मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक डॉ एम एन सिंह, प्रो भुवनेश्वरी षाड़ंगी, डॉ टी के मंडल, प्रो पी प्रसाद, डॉ अजय कुमार वर्मा, प्रो बिरबल हेंब्रम, डॉ बाल कृष्ण बेहरा, सरोज कैवर्त, एन पात्र आदि उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो इंदल पासवान ने दिया.

Next Article

Exit mobile version