सीबीएसइ 10वीं में बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
मुसाबनी : केंद्रीय विद्यालय सुरदा के परीक्षार्थियों ने सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. बेनाशोल की प्रीति मेहता तथा जादूगोड़ा के यश अग्रवाल को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं, जबकि धर्म बहाल घाटशिला की मनीषा कुमारी को 9.8, मऊभंडार की कृति कुमारी को 9.6, राखा की रूचिता महतो को […]
मुसाबनी : केंद्रीय विद्यालय सुरदा के परीक्षार्थियों ने सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है.
बेनाशोल की प्रीति मेहता तथा जादूगोड़ा के यश अग्रवाल को 10 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं, जबकि धर्म बहाल घाटशिला की मनीषा कुमारी को 9.8, मऊभंडार की कृति कुमारी को 9.6, राखा की रूचिता महतो को 9.4, मुसाबनी नंबर दो के अभिषेक आचार्य को 9.4, मुसाबनी बासंती मंदिर के अरविंद प्रसाद को 9.4, जादूगोड़ा की हरप्रीत कौर को 9.0, सुरदा न्यू टाउनशिप की काजल दत्ता को 9.0, मो सलीमुल्ला को 9.0 तथा सुमेश मांझी को 9.0 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं.
डॉक्टर बनना चाहती प्रीति
10 सीजीपीए प्राप्त कर स्कूल की टॉपर बनी प्रीति मेहता के पिता सुशांत मेहता, मां नीलम मेहता तथा समस्त मेहता परिवार बेटी की सफलता से खुश हैं. प्रीति तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी है. प्रीति प्लस टू की पढ़ाई डीएवी बिष्टुपुर से करेगी. प्रीति डॉक्टरी की पढ़ाई कर एक हृदय रोग विशेषज्ञ बनना चाहती है. प्रीति बचपन से हृदय की बीमारी से पीड़ित थी. बीमारी से ठीक होने के बाद उसने हृदय रोग विशेषज्ञ बनने का संकल्प लिया है.
आइएएस बनना चाहता है यश
10 सीजीपीए ला कर स्कूल के टॉपर बने यश अग्रवाल जादूगोड़ा निवासी हैं. यश के पिता सुशील अग्रवाल व्यवसायी हैं, जबकि मां सीमा अग्रवाल गृहिणी हैं. यश अपनी सफलता श्रेय दादी और पिता को दिया. उसकी सफलता से परिवार वाले खुश हैं. यश इंटर की पढ़ाई बाहर रह कर करना चाहता है. यश का सपना आइएएस बनना है.
इंजीनियर की चाहत : मनीषा
9.8 सीजीपीए मनीषा कुमारी को मिला है. मनीषा विपरित परिस्थितियों में सफलता हासिल की है. मनीषा तीन बहनों में सबसे बड़ी है. मनीषा के पिता की मृत्यु हो गयी है. मां मीरा देवी अर्ध सैनिक बल सीआरपीएफ में कार्यरत हैं और नयी दिल्ली में पदस्थापित हैं.
मनीषा अपनी बहनों के साथ धर्मबहाल घाटशिला में अपने नाना शिव वचन सिंह तथा मामा-मामी के साथ रह कर पढ़ाई कर रही है. मनीषा इंटर की पढ़ाई केवी सुरदा से करेगी. मनीषा का सपना आइआइटी की परीक्षा में सफलता हासिल कर इंजीनियर बनना है.