East Singhbhum News : आठ ए को हराकर 10ए की टीम बनी विजेता
हाता के विद्या भारती इंग्लिश स्कूल में फुटबॉल का आयोजन
पोटका. पोटका प्रखंड के हाता स्थित विद्या भारती इंग्लिश स्कूल में इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस टूर्नामेंट में वर्ग 6 से वर्ग 10 की टीमों ने हिस्सा लिया. टूर्नामेंट में वर्ग आठ ए और वर्ग 10 ए के बीच में फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन प्राचार्य सलीम आजाद ने किया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में 10ए की टीम विजेता बनी. इस टीम को विजेता का खिताब मिला. विजेता टीम के देव सरदार ने दो गोल दाग कर सभी का मन मोह लिया. विद्यालय के सचिव सुब्रत डे ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया.
दिव्यांगों के बीच पोस्टर, गीत व डांस प्रतियोगिता आयोजित
सुंदरनगर. सामाजिक संस्था युवा ( यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं विमेन गेनिंग ग्राउंड कंसोर्टियम (क्रिया) नई दिल्ली के तत्वावधान में जमशेदपुर प्रखंड के सुंदरनगर चेशायर होम में दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सहभागिता समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर दिव्यांग साथियों ने पोस्टर, गीत, डांस प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर महिला कोषांग की सलाहकार अंजली बोस ने कहा हमें सभी को अवसर देना होगा, ताकि उनकी प्रतिभाएं बाहर आये. रचनात्मक विचारों को मंच मिले. समारोह को सफल बनाने में युवा के सदस्य एवं लीडर महिलाओं ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है