20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6-14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा सबका कर्तव्य : बीबी सिंह

घाटशिला : घाटशिला के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय मैदान में जिला परिषद की अध्यक्ष बुलुरानी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना पूर्वी सिंहभूम के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और मुखिया का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन डीएसई बांके बिहारी सिंह, डीईओ राज कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष राज […]

घाटशिला : घाटशिला के जगदीश चंद्र उच्च विद्यालय मैदान में जिला परिषद की अध्यक्ष बुलुरानी सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना पूर्वी सिंहभूम के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और मुखिया का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन डीएसई बांके बिहारी सिंह, डीईओ राज कुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएसई बांके बिहारी सिंह ने कहा कि 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा मौलिक अधिकार है. उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना और शिक्षा देने की जिम्मेदारी सभी की है.

पूर्वी सिंहभूम में लगभग दो हजार विद्यालय हैं. पंचायतों के मुखिया तथा विद्यालय प्रबंध समिति की जिम्मेदारी बनती है कि एक भी बच्चा अशिक्षित न रहे. अगर स्कूल में शिक्षक नहीं जाते तो इसके लिए पदाधिकारी ही नहीं विद्यालय प्रबंध समिति और मुखिया भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागें. जो शिक्षक गैर हाजिर रहते हैं तो पंचायत के मुखिया और प्रबंध समिति की जिम्मेदारी बनती है कि शिक्षक पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि अनेक शिक्षक डीएसई ऑफिस जाने का बहाना करते हैं, लेकिन उनका यह बहाना नहीं चलनेवाला है. माह में एक या दो बार गुरु गोष्ठी होती है.

उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम में देखा जाय तो एक किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक और दो किलोमीटर की दूरी पर मध्य विद्यालय हैं. बहुत जल्द सरकार बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगी. 1400 शिक्षकों की नियुक्ति होने पर सारे मामले का समाधान हो जायेगा. हर विद्यालय में हैंड वॉश लगाना है. उन्होंने 14 वें वित्त आयोग की राशि से अपने पंचायत के सभी स्कूलों में हैंड वॉश लगवाने की पहल करने को कहा. उन्होंने कहा कि कुछ स्कूलों में शौचालय हैं, लेकिन उनकी ढंग से सफाई नहीं होती. उन्होंने कहा कि मुखिया पहल कर स्वीपर रख सकते हैं. अगर शौचालय मरम्मत की जरूरत है तो 14 वें वित्त आयोग की राशि से मरम्मत कराई जा सकती है. सम्मेलन को डीइओ राज कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.

बेंच-डेस्क की कमी दूर, शिक्षकों की कमी भी दूर होगी : सिंह
जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम के विद्यालयों में विद्युतीकरण का प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव को भेजा गया था. सरकार ने स्कूलों में बेंच-डेस्क की समस्या दूर कर दी है, आगे शिक्षकों की कमी भी दूर होगी. सम्मेलन में 11 प्रखंडों के अध्यक्षों को जिला परिषद अध्यक्ष बुलु रानी सिंह, राज कुमार सिंह, डीएसई बांके बिहारी सिंह और डीइओ राज कुमार सिंह ने ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. चाकुलिया उमवि मधुपुर के अध्यक्ष लाल मोहन मुंडा, बहरागोड़ा हिंदी मवि के पंकज दास, मुसाबनी उमवि के खुदीराम मुर्मू, धालभूमगढ़ मवि कस्तूरीबाई जयहिंद मवि के तपन नंदा, पटमदा उमवि के संजय प्रमाणिक, बोड़ाम प्रावि के सपन उरांव, डुमरिया के देवानंद गिरि, गुड़ाबांदा के विनोद हांसदा, पोटका के मानपुर मवि के कुनाराम रजक, घाटशिला मवि चुडिंदा के प्रभाकर महतो, जमशेदपुर मवि गदड़ा के मंजूर सवैयां को वर्ष 2017-18 के सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष का पुरस्कार मिला. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन जेइपी कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने किया. मौके पर वैद्यनाथ प्रधान, जलेश्वर शाह, बसंत कुमार सिंह, ललन प्रसाद, सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी, मुरारी शाही, प्रवीण कुमार, कमेलश कुमार, बीएन सिंह, राम नारायण साव, 231 पंचायतों के मुखिया, प्रबंध समिति के अध्यक्ष और शिक्षक उपस्थित थे. सम्मेलन में 11 प्रखंडों के स्टॉल लगे थे. सम्मेलन में पंचायतों से आये मुखियों ने अपनी बातें रखीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें