फॉरेस्ट ब्लॉक व पाटकिता के 32 ग्रामीणों को मिला वनपट्टा

एसडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समारोह मुसाबनी : फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के बीहड़ जंगलों में दशकों से रहने वाले ग्रामीणों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा. पंचायत मंडप तांबाजुड़ी में एसडीओ अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. इसमें फॉरेस्ट ब्लॉक और पाटकिता के 32 ग्रामीणों के बीच वनाधिकार पट्टा वितरण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 5:17 AM

एसडीओ की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समारोह

मुसाबनी : फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के बीहड़ जंगलों में दशकों से रहने वाले ग्रामीणों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा. पंचायत मंडप तांबाजुड़ी में एसडीओ अरविंद कुमार लाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. इसमें फॉरेस्ट ब्लॉक और पाटकिता के 32 ग्रामीणों के बीच वनाधिकार पट्टा वितरण किया गया. ये ग्रामीण सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित थे. अब इन्हें पीएम आवास, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र समेत तमाम सरकारी सुविधाएं मिलने का मार्ग प्रशस्त हो गया.
एसडीओ ने कहा कि करीब एक सौ वर्ष के ऐतिहासिक भूल का सुधार करने की शुरुआत हुई है. 13 दिसंबर 05 को वनाधिकार कानून अस्तित्व में आया था. 2008 में इसका क्रियान्वयन शुरू हुआ. सीओ साधुचरण देवगम ने कहा फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में कई ऐसे परिवार हैं, जिनके दादा-परदादा के नाम 1932 से खतियान में जमीन थी. लेकिन 1964 सर्वे में उन्हें भूमिहीन बना दिया गया. समारोह को प्रमुख पानमुनी मुर्मू, घाटशिला प्रमुख सह अनुमंडलीय वनाधिकार समिति सदस्य हीरामुनी मुर्मू, मुखिया सुनिता बानरा समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर पाटकिता के ग्राम प्रधान उमेश भूमिज, फॉरेस्ट ब्लॉक के फुरमाल टुडू, उप मुखिया रूकनी बानरा, बीस सूत्री सदस्य पोरमा बानरा, लखन हांसदा, विजय कुमार भूमिज, लखीराम मुर्मू, विशु भूमिज, पूर्व मुखिया सोहन सिंह बानरा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version